Bigg Boss 16: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस‘ का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. जब से शो के प्रोमो सामने आए हैं. तभी से बिग बॉस के फैंस शो को देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं. वहीं हाल ही में सलमान खान के इस शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. जिसमें सलमान खान ने बिग बॉस से जुड़े कई खुलासे किए साथ ही शो के पहले कंटेस्टेंट की भी घोषणा कर डाली. ऐसा कहा जा रहा है कि शो के लिए 18 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ हैं. इसी बीच एक कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर लग गई है. यह भी पढ़े: HBD Mouni Roy: मौनी रॉय ने बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी करियर की शुरुआत, आज है इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस
कौन है बिग बॉस 16 का पहला कंटेस्टेंट?
बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट बने हैं तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक है. मंगलवार को शो के एक प्रमोशनल इवेंट में सलमान खान ने अब्दू रोजिक को सबके सामने पेश किया. जैसे ही सलमान खान ने अब्दू रोजिक को स्टेज पर बुलाया, उन्होंने फिल्म ‘दबंग’ का मशहूर डायलॉग बोलकर ‘स्वागत नहीं करोगे हमारा’ एंट्री मारी. उनकी एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया. स्टेज पर सलमान के डायलॉग मारने के बाद उन्होंने बताया कि वो शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक है. उन्होंने कहा, ‘मुझे बिग बॉस के घर में जाना पसंद है … मैं उत्साहित हूं, बहुत ज्यादा उत्साहित! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं. प्लीज मुझे सपोर्ट करें… मैं छोटा भाईजान, प्लीज मुझे वोट दें! प्लीज मेरे से लड़ना मत … मैं आपसे प्यार करता हूं’. अब्दू के ऐसा बोलने के तुरंत बाद सलमान ने एक डिस्क्लेमर दिया कि अब्दू बच्चा नहीं है और वह 18 साल से बड़ा है, और बिग बॉस के घर में प्रवेश करने के लायक है.
कौन है अब्दू रोजिक?
अब्दू रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कहे जाते हैं. वह तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और उस मुल्क के फेमस सिंगर हैं, जो अब भारत में भी अपनी पहचान बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. एक सिंगर होने के साथ-साथ MMA यानी मिक्सड मार्शल आर्ट्स फाइट भी हैं. साल 2021 में उन्होंने रूसी टिकटॉकर और एमएमए फाइटर हसबुल्ला के साथ कंपीट किया था. वहीं उनके सिंगिंग करियर की बात की जाए तो अब्दू ने 6 साल की उम्र में ही सिंगिंग में अपना करियर बना लिया था. उन्होंने कई तजाकिस्तानी गाने गाए हैं, जिनमें से कई हिट रहे. अब्दू रोजिक ने गाने की कहीं से कोई ट्रेनिंग नहीं ली. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैसेट्स पर गाने सुनते थे. जब भी वह टेंशन में होते तो गाने गुनगुनाने शुरू कर देते ताकि उनका मन कहीं और लगा रहे. यह भी पढ़े: HBD Ranbir Kapoor: बीफ है पसंद, गर्लफ्रेंड संग धोखा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग पी सिगरेट, विवादों से है रिश्ता
अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) हुआ था
बचपन में अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) हो गया था. चूंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए वह अब्दू रोजिक का इलाज नहीं करवा सके थे. इस कारण अब्दू रोजिक का शारीरिक विकास नहीं हो पाया और उनकी लंबाई भी रुक गई. एक इंटरव्यू में अब्दू रोजिक ने अपनी इस स्थिति के बारे में बात की थी.
अब्दू रोजिक को मिला इंडिया में भी प्यार
अब्दू रोजिक को इंडिया पर 2021 में तब पॉपुलैरिटी मिली जब उन्होंने अरिजीत सिंह का गाना ‘एन्ना सोणा’ गाया. बाद में उन्होंने अबू धाबी में हुए एक अवॉर्ड शो में भी बुलाया गया था. वहां उन्होंने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाना गाकर सलमान खान समेत कई स्टार्स का दिल जीत लिया था. सलमान ने अब्दू रोजिक को तुरंत ही गले लगा लिया. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सलमान अब्दू के फैन बन गए थे. इसके बाद सलमान ने अब्दू रोजिक को इंडिया इनवाइट किया. यहां वह एआर रहमान की बेटी की शादी में भी शामिल हुए. अब्दू रोजिक सिंगर एआर रहमान के साथ भी लाइव परफॉर्म कर चुके हैं. अब्दू रोजिक सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं और अब तक कई सिलेब्रिटीज से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं अब्दू सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान में भी नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: