Bigg Boss 16: मिस इंडिया रनर-अप मान्या सिंह का छल्का दर्द, कहा- दो साल से बेरोजगार हूं, पापा ऑटो चलाते है…..

मान्या सिंह (Manya Singh) साल 2020 में रनरअप बनी थीं और ‘बिग बॉस 16’ में अपना जलवा दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं. बीती रात ग्रैंड प्रीमियर में मान्या सिंह (Manya Singh) की शो में धमाकेदार एंट्री हुई. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले, उन्होंने बताया कि- 6-7 साल की मेहनत के बाद वह ‘मिस इंडिया’ पेजेंट के लिए सिलेक्ट किया गाया था

कलर्स के फेमस टीवी रियलिटी शो “बिग बॉस” लोगों को बेहद पसंद है. यह सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक हैं. इस शो के हार नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है. वहीं अब इसका इंतेजार खत्म हो गया हैं. इसमें पार्टीसिपेट कर रहे सेलेब्रिटी के बारे में जानने की लोगों की उत्सुकता बड़ी हुई है. इनमें से एक ‘मिस इंडिया’ रनर-अप मान्या सिंह (Manya Singh) भी हैं.

𝐌𝐚𝐧𝐲𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡

मान्या सिंह ने खोले जिंदगी के राज

दरअसल, मान्या सिंह (Manya Singh) साल 2020 में रनरअप बनी थीं और ‘बिग बॉस 16’ में अपना जलवा दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं. बीती रात ग्रैंड प्रीमियर में मान्या सिंह (Manya Singh) की शो में धमाकेदार एंट्री हुई. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले, उन्होंने बताया कि- 6-7 साल की मेहनत के बाद वह ‘मिस इंडिया’ पेजेंट के लिए सिलेक्ट किया गाया था जिसके बाद वह रनर-अप बनीं. लेकिन उनके लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था. यही नहीं, मिस इंडिया रनर-अप बनने के बाद भी उन्हें करीब 2 सालों तक काम नहीं मिला थी. इन दो सालों में उन्हें बस एक ऐड कमर्शियल मिला. वहीं शो के होस्ट सलमान भी उनकी ये बात सुनकर हैरान रह जाते हैं.यह भी पढ़े: Ponniyin Selvan 1st Day Collection: ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘PS1’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला, छप्पर फाड़ हुई कमाई

𝐌𝐚𝐧𝐲𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡

सलमान खान ने मान्या सिंह से किया सवाल

जब सलमान खान ने मान्या सिंह से पूछा कि, उन्हें दो सालों में काम क्यों नहीं मिला. तब उन्होंने बताया कि, उनके डार्क स्किन के चलते कोई उन्हें काम नहीं देता है. लोग कहते हैं कि, उनकी पर्सनैलिटी एक्ट्रेसेस की तरह नहीं है. लोग उनके सांवलेपन के चलते उनका मजाक बनाते थे. उन्होंने कहा – अब वह बिग बॉस के प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. यह भी पढ़े: Adipurush: सामने आया आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर, राम के अवतार में छाए प्रभास

𝐌𝐚𝐧𝐲𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡

https://www.instagram.com/p/CjNhKqRuSCn/

पिता चलाते हैं ऑटो

मान्या सिंह (Manya Singh) ने ये भी बताया कि उनके पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं. वह गर्व से इस बात को एक्सेप्ट करती हैं और कहती हैं कि वह कई बार अपने पिता के ऑटो में बैठकर काम पर जाया करती थीं. यही नहीं, मान्या सिंह आगे बताती हैं कि, मिस इंडिया रनर-अप का खिताब जीतने के बाद भी उनके पिता ऑटो चलाते हैं, क्योंकि मॉडल को काम नहीं मिल रहा है और उनके पैरेंट्स अपनी बेटी पर कोई भार नहीं डालना चाहते हैं. मान्या (Manya Singh) ने कहा कि, वह हर रोज ऑडिशन देती हैं और कभी हार नहीं मानती हैं. सलमान खान मान्या सिंह के स्ट्रगल कहानी सुन उनसे इंप्रेस होते नजर आए.

यह भी पढ़ें: Vikram Vedha 1st Day Collection: ‘विक्रम वेधा’ कि बंपर कमाई ने साबित कर दिया की बॉलीवुड बाप है सबका

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं