TV News: बिग बॉस में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलता रहता है. इस शो की में सबसे खास चीज जो है वो ये है कि शो में आए दिन कंटेस्टंट्स आपस में भिड़ते नजर आते हैं. कभी नॉमिनेशन को चक्कर में तो कभी किचन की ड्यूटी की वजह से. वहीं घर के अंदर दो ऐसी हसीनाएं भी है जो एक दूसरें की जानी दुश्मन बनी घूमती हैं. हम बात कर रहे हैं प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया कि जिन्होंने शुरूआत से ही एक दूसरे के साथ पंगे लिए हैं. वहीं अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें इन दो हसीनाओं की अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद जनता काफी हैरान हो गई है. जनता का ऐसा कहना है अगर दोनों की इतनी अच्छी दोस्ती ही थी तो घर के अंदर ड्रामा क्यों कर रही हैं. यह भी पढ़ें: Avatar 2: ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
निमृत और प्रियंका का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में निमृत से प्रियंका से जुड़ा सवाल किया जाता है. उनसे पूछा जाता है कि आप और प्रियंका अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, ऑफस्क्रीन किस तरह का बॉन्ड शेयर करते हैं. इस पर एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मेरा उनके साथ बहुत ही अच्छा बॉन्ड है. मुझे अभी उनके साथ ज्यादा वक्त बिताने का समय तो नहीं मिला है. लेकिन जब भी हम दोनों की मुलाकात हुई है हम बहुत मजे करते हैं. जो लोग कहते हैं कि दो एक्ट्रेसेस दोस्त नहीं हो सकती तो वो गलत कहते हैं’. यह भी पढ़ें: Riteish Deshmukh Birthday: जब जैकलीन फर्नांडीस संग जुड़ा था रितेश देशमुख का नाम, इस वजह से आई थी दूरियां
Yeh sab kya hai bhai? #ShivThakare #AbduRozik #ShiBdu #ArchanaGuatam #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/F712VXP3T8
— FJ (@positivepieee) December 15, 2022
ये वीडियो देखकर हैरान हुए फैंस
ये वीडियो देखने के बाद फैंस ने कई सवाल कर डाले. एक यूजर ने लिखा, ‘जब तुम प्रियंका को अच्छी दोस्त बता रही हो तो बिग बॉस के घर में फेक क्यों कर रही हो’. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या प्रियंका और निमृत दोनों बिग बॉस के घर में खेल रही हैं’. एक यूजर ने लिखा, ‘ये दोनों बिग बॉस की ऑडियंस का पागल बना रही हैं’. एक ने लिखा, ‘बिग बॉस के घर में नाटक चल रहा है. जागो ग्राहक जागो’. बता दें, दोनों ही कलर्स चैनल के शोज में काम कर चुकी हैं और रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में भी साथ नजर आ चुकी हैं. इस दौरान दोनों की काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
Yeh sab kya hai bhai? #ShivThakare #AbduRozik #ShiBdu #ArchanaGuatam #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/F712VXP3T8
— FJ (@positivepieee) December 15, 2022
I think they are pre planned before entering house of bigboss 🤣
— aayusha khurana (@Aayusha67137341) December 15, 2022
यह भी पढ़ें: Pathan: ‘बेशर्म रंग’ विवाद पर स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेताओं को लगाई फटकार, कहा- बिकिनी लुक देखने से फुरसत..
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: