Bigg Boss 16: इंडियन टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है. मंगलवार शाम को शो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस बार शो के कंटेस्टेंट्स का नाम साफ़ नहीं हुआ है कि आखिर इस बार घर में कौन-कौन हंगामा मचाएगा. वहीं दूसरी तरफ शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने पहले ही कड़ी चेतावनी दे दी है.
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की एंट्री से पहले ही सलमान खान (Salman Khan) का कहना है कि कई बार कंटेस्टेंट्स अपनी सीमाएं भूल जाते हैं और सारी हदें पार कर देते हैं. जो उन्हें गुस्सा करने पर मजबूर कर देता है. इस बार कुछ सीमाएं तय करनी होंगी. सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंटेस्टेंट्स के बर्ताव करने का तरीका मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा दिलाता है.
यह भी पढ़े: शाहरुख़ खान ने किया खुलासा, शर्टलेस फोटोशूट के दौरान उनकी टीम ने कर दी थी ऐसी हरकत!
Can you guess who this interesting contestant is? 🤔 Bataiye humein in the comments 😍
Dekhiye #BiggBoss16 1st October se, raat 9:30 baje, sirf #Colors par.#BBContestantFirstLook #BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/Y2anZbTkOi
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 27, 2022
सलमान खान ने बिग बॉस हाउस (Bigg Boss house) में होने वाली कंटेस्टेंट्स की सभी हरकतों को लेकर बात करते हुए कहा कि कई बार वो अपनी हदें पार कर बैठते हैं, जिसे देखकर मुझे बहुत खराब लगता है. बिग बॉस को आप घर पर एक घंटा देखते हैं, उसमें भी कंटेस्टेंट्स अपनी सभी हदें पार देते हैं. इतना नहीं सलमान ने कंटेस्टेंट्स की ओवररिएक्ट करने की बात भी कही. मुझे लगता है कि इन लोगों को कन्ट्रोल करना जरूरी है. इस बार बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स की सीमाएं तय होनी जरूरी है.
यह भी पढ़े: HBD Ranbir Kapoor: बीफ है पसंद, गर्लफ्रेंड संग धोखा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग पी सिगरेट, विवादों से है रिश्ता
बता दें कि इस बार बिग बॉस सीजन 16 अपने पहले के सीजन्स से काफी अलग होने वाला है. हाल ही में बिग बॉस ने खुद इसको लेकर खुलासा किया था. इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार नहीं, बल्कि शुक्रवार और शनिवार को होगा. जिसे सुनने के बाद सलमान खान भी काफी हौरान हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर की कुछ ऐसी है प्रेम कहानी, इस वजह से नहीं की थी शादी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: