Bigg Boss 16: इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शोज में से एक ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) को सलमान खान काफी समय से होस्ट करते आ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता को होस्ट के रूप में दर्शक बेहद पसंद भी करते हैं. होस्ट के रूप में सलमान का स्वेग अलग होता है. लेकिन अब दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ‘बिग बॉस’ सीजन 16 को अब सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे!
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का पहला हफ्ता बेहद धमाकेदार रहा. बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाई-बहस हुई, जिसकी वजह से शो शुरू होते ही दर्शकों को पसंद आने लगा. मजेदार बना हुआ है. सलमान खान ने ‘शुक्रवार का वार’ में सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई. ‘शनिवार का वार’ भी बेहद खास रहा. वहीं अब ‘रविवार का वार’ में एक और बॉलीवुड स्टार की एंट्री होने वाली है, जी हां, अब अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) होस्ट के रूप में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Shayari: इन शायरी के जरिए अपने पार्टनर तक पहुंचाए अपने दिल की बात!
शेखर सुमन अभिनेता होने के साथ-साथ एंकर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और सिंगर भी हैं. इतना ही नहीं वो कई टीवी शोज में बतौर जज भी काम कर चुके हैं. शेखर सुमन अब बिग बॉस हाउस में अपना धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ‘बिग बॉस 16’ के दूसरे गेस्ट होंगे, जो कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे और शो को होस्ट करेंगे.
Saare contestants ke asli chehre dikhaayenge humaare guest aaj raat on Move and Shake with Shekhar Suman! 😍
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss #SundayBBWithShekhar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/5ANggC82Q9
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 9, 2022
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Date: जानें कब है करवा चौथ का त्योहार, 13 या 14 अक्टूबर; शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
कलर्स टीवी ने ‘बिग बॉस 16’ का नया प्रोमो वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता शेखर सुमन शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां सलमान खान ने शुक्रवार और शनिवार को शो होस्ट किया, तो अब रविवार को शेखर सुमन ‘रविवार का वार’ को होस्ट करते नजर आएंगे. लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “शेखर सुमन के साथ मूव एंड शेक, उतरेंगे सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब.”
यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2022: ये है शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, चांद निकलते ही जरूर करें ये एक काम; मिलेगा शुभ फल
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: