Bigg Boss 16: सुंबुल और शालीन की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए भड़के सुंबुल के पिता, कहा- ‘ये शादी डॉट कॉम नहीं है, गेम पर ध्यान दो’

Bigg Boss 16 : बिग बॉस हाउस में सुंबुल तौकीर खान की शालीन के साथ बढ़ती नजदीकियों को सबसे पहले टीना दत्ता ने नोटिस किया था. वहीं अब सुंबुल के पिता ने इस बारे में बात की है.

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस में हर सीजन ऐसी जोड़ी जरूर बनती है जिनकी लव स्टोरी  सुपरहिट हो जाती है. बिग बॉस हाउस के अंदर प्यार हो जाना आम बात है. वहीं इस सीजन में भी टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान और एक्टर शालीन भनोट भी बढ़ती नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शो में सुंबुल का शालीन के प्रति प्यार बार-बार देखने को मिल रहा है, जिसके बाद अब उनके पिता का इस बारे में रिएक्शन आया है. यह भी पढ़ें:  Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार

सुंबुल के पिता ने दिया रिएक्शन

शालीन के साथ सुंबुल की बढ़ती नजदीकियों को लेकर एक्ट्रेस के पिता तौकीर खान ने कहा- ‘मैं पहले शालीन को नहीं जानता था, लेकिन अब जानने लगा हूं. मैंने अपनी बेटी को अंदर भेजते हुए कहा था कि वह शादी डॉट कॉम या परफेक्ट मैच खोजने वाली जगह नहीं जा रही है, बल्कि गेम खेलने जा रही है’.

बेटी का दिया साथ 

आगे उन्होंने कहा कि, ‘वह जो कुछ भी कर रही है और उसकी जो कुछ भी प्लानिंग है उसे वह करने की पूरी आजादी है. अगर वो कोई गेम खेल रही है तो इससे गलती करके सीख लेगी. क्योंकि वहां पर उसकी मदद करने को कोई भी नहीं है. इतनी सी बात पर हम उसे वापस लाने के लिए नहीं कह सकते हैं’.

बता दें कि सुंबुल तौकीर खान की उम्र सिर्फ 19 साल है जबकि शालीन की उम्र 38 साल के हैं ऐसे में दोनों के ऐज गैप को लेकर बातें हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ गौतम को ऐसा लगता है कि टीना भी शालीन को अपना दिल दे चुकी हैं. ऐसे में घर के अंदर लव ट्रायंगल देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: HBD Rakul Preet: नेशनल लेवेल की गोल्फर रकुल प्रीत ने 10 साल की उम्र से शुरू की मॉडलिंग, आज है हिट एक्ट्रेस!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.