Bigg Boss 16: यूजर ने सुंबुल को साजिद खान से बचकर रहने की दी सलाह, तो पापा ने ऐसे किया पलटवार

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर के अंदर इमली फेम सुंबुल तौकीर खान काफी अच्छा गेम खेलती नजर आ रही हैं. लोगों का ना सिर्फ उनकी गेम पसंद आ रही है बल्कि वो जिस तरीके से हर मुद्दे पर बोलती हैं वो बात भी बिग बॉस के फैंस का दिल जीत रही है. सुंबुल आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हो रही हैं. वहीं हाल ही में एक यूजर ने सुंबुल के पिता से सवाल कर डाला है. सुंबुल को लेकर एक नेटिजन का कहना है कि उन्हें शो के अंदर कंटेस्टेंट साजिद खान से बचकर रहना चाहिए. यह भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: ऋचा-अली की वेडिंग रिस्पेशन पर पहुंचे सितारें, दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल

एक सोश्ल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर लिखा, ‘जब साजिद खान घर के अंदर हैं तो ऐसे में अगर वो खुद एक पेरेंट होते तो किसी भी फीमेल कंटस्टेंट को घर के अंदर नहीं जाने देते. साजिद खान के रहते हुए आप अपनी बेटी को कैसे भेज सकते हो. मैं तो नहीं जाने देता और उसको जाने से रोकता भी, अगर वो मेरी बेटी होती तो’.

सुंबुल के पिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

सुंबुल के पिता ने यूजर के इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘जो रहीम उत्तम प्रक्रति का करि सकत कुसंग चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग यदि किसी बंदे की परवरिश शिक्षा माहौल बहुत अच्छा रहा हो तो उसको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके आसपास कौन लोग हैं. और मुझे अपनी बेटी,उसकी परवरिश, शिक्षा पर पूरा विश्वास है’. यह भी पढ़ें: Neha Malik: नेहा मलिक की अदाओं ने बनाया फैंस को दीवाना, बोल्ड पोज देते हुए करवाया फोटोशूट

सुंबुल के पिता की इस बात ने सभी का दिल जीत लिया है. जनता ने सुंबुल के पिता की जमकर तारीफ की. वहीं साथ ही साथ ये भी कहा कि आपने अपनी बेटी को संस्कार दिए है वो कमाल के हैं. बीते एपिसोड में भी सुंबुल ने अपने पिता की एक कविता घर के अंदर सुनाई थी जो बेटी के ऊपर थी. इसे सुनकर सभी कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए थे. शालीन भनोट ने ये तक कहा था कि यह कविता ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचनी चाहिए.

बता दें, साजिद खान पर 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान गंभीर आरोप लगे थे. कई महिलाओं ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं जब से साजिद घर के अंदर आए हैं तभी से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: इन जगहों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा का त्योहार, जानें हर जगह की खासियत

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

 

 

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.