Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता के बाद अब टीना दत्ता के पिता का पलटवार, कहा- ‘अपनी बेटी को बचाने के लिए लोग…’

टीना दत्ता और शालीन भनोट को सुम्बुल तौकीर खान के पिता ने आकर काफी नेगेटिव बातें सुनाईं. वहीं अब टीना के पिता का रिएक्शन आया है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार में सलमान खान ने मस्ती भी की, लड़ाइयां भी कराई और कई लोगों की सच्चाई भी सबके सामने लाई. वहीं हाल ही में सलमान खान के सामने आए सुम्बुल तौकीर खान के पिता. सुम्बुल के पिता ने शालीन भनोट और टीना दत्ता की खूब क्लास लगाई. उन्होंने शालीन को सुम्बुल का तमाशा बनाने और टीना पर सुम्बुल की इमेज खराब करने का आरोप लगाया. कई यूजर्स ने सुम्बुल के पिता को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने इसे गलत बताया. वहीं अब इन सबके बीच टीना दत्ता के पिता का रिएक्शन भी आ गया है. यह भी पढ़ें: Box Office: नहीं चला ‘Code Name Tiranga’ में परिणीति चोपड़ा का क्रेज, पहले दिन ही औंधे मुंह जा गिरी फिल्म!

टीना के पिता को आया गुस्सा 

टीना के पिता ने अपनी बेटी का सपोर्ट करते हुए सुम्बुल के पिता पर तंज कसा. टीना के पिता ने कहा, ‘पापा गए तो दोनों के जाने चाहिए थे. उम्र से थोड़ी होता है कि वो छोटी है तो उसके पापा जाएंगे गाइड करने. रिएलिटी शो पर सब बराबर है – काम, उम्र, औधा कोई माइने नहीं रखता है. सब कंटेस्टेंट्स हैं एक ही स्टेज पर.’ उन्होंने आगे कहा, ‘टीना ने अपनी और से हर वक्त सही सलाह दी थी जैसे सुम्बुल हर्ट नहीं हो और सुम्बुल को सोच कर ही तो टीना ने ये बात पहले ही क्लीयर करने के लिए बोला था. मैं यही बोलूंगा कि अपनी बेटी को उठाने के लिए, दूसरे की बेटी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए.’

क्या बिग बॉस में फिर से देखने को मिल रहा है भेदभाव?

बीती रात के एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स पर निशाना साधा जा रहा है. कुछ यूजर्स का मानना है कि शो सुम्बुल का ज्यादा सपोर्ट कर रहा है. लोगों का ऐसा मानना है कि शो में जानबुझकर टीना और शालीन को गलत दिखाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Doctor G Box Office Day 1 Collection: आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई, परिणीति की फिल्म को दिया पछाड़

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.