टीवी न्यूज़: बिग बॉस 16 में आज वीकेंड का वार होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की वाट लगाते नजर आएंगे. जहां एक तरफ भाईजान प्रियंका और अंकित की लड़ाइयों पर अपनी राय रखेंगे. वहीं दूसरी तरफ शालीन और टीना की दोस्ती पर सवाल उठाते नजर आएंगे. इतना ही नहीं आज के एपिसोड में तो कुछ बिग बॉस के फैंस भी सलमान के साथ वीकेंड का वार पर नजर आने वाले हैं. जो टीना और शालीन के रिश्ते को फेक बताएंगे. यह भी पढ़ें: कृति सेनन और प्रभास के रिश्ते पर बोलकर बुरे फंसे थे वरुण धवन, सफाई देते हुए कहा- ‘चैनल ने गलत तरीके से दिखाया’
नया प्रोमो आया सामने
बिग बॉस 16 के मेकर्स ने अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस के जबरा फैंस शो के कंटेस्टेंट्स से सवाल जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान शो के दर्शक टीना दत्ता और शालीन भनोट की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए दिखाई देंगे. बिग बॉस में आई शो की एक फैन ने शालीन से पूछा, ‘आप हर वक्त टीना के पीछे-पीछे क्यों घूमते हुए हैं.’ इस पर सलमान ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘क्या करें आदत है इनकी.’ टीना ने भी रिएक्ट करते हुए कहा कि कई बार शालीन संग दोस्ती उन्हें बैकफायर करती है. एक और फैन ने कहा, ‘टीना अपने फायदे के लिए उसको इस्तेमाल कर रही हैं’. इस पर चिढ़ते हुए शालीन ने कहा, ‘मैं किसी का मोहताज नहीं हूं ये डिफाइन करने के लिए कि वह मेरे लिए क्या है.’ यह भी पढ़ें: Fardeen Khan: 13 सालों से गायब थे फरदीन खान, लुक बदलकर इस फिल्म से करेंगे कमबैक
Salman ne kiya Tina aur Shalin ko challenge, do you think their friendship will fall apart?🤔
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/XeGjlmywJK
— ColorsTV (@ColorsTV) December 2, 2022
जनता ने भी उठाए सवाल
वहीं प्रोमो सामने आने के बाद जनता ने भी जबरदस्त रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तो पहले सी ही बोलता था टीना और शालीन एक दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हैं’. एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा हुआ इनकी पोल तो खोली किसी ने’. एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों सब कुछ सिर्फ गेम ही लिए ही कर रहे हैं’.
कौन-कौन है नॉमिनेट?
बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, साजिद खान, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट नॉमिनेट हुए हैं. इन में से किसी एक शख्स का शो से पत्ता साफ जल्द होने वाला है. सलमान खान वीकेंड का वार पर खुलासा करेंगे कि कौन इस हफ्ते बाहर होगा.
यह भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने शाहरुख खान से किया खूद को कंपेयर, बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर कहा- मैं हमेशा चलूंगा!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: