बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट रोहित वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?

'बिग बॉस 3' (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) ने मुंबई और दिल्ली पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उनके आरोपों की जांच कर रही है।

रोहित वर्मा मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। (फोटो- सोशल मीडिया)

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) ‘बिग बॉस 3’ (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रहे थे। रोहित एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने काम को लेकर लेकर नहीं बल्कि उनके नाम पर हो रही धोखाधड़ी की शिकायत करने को लेकर चर्चा में हैं। रोहित ने दिल्ली में होने वाले एक फैशन शो में उनके नाम पर मॉडल्स से होने वाली धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश किया है। उन्होंने दिल्ली और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों ने रोहित वर्मा के नाम पर दिल्ली के ताज पैलेस में एक फैशन शो को लेकर प्रचार किया। यंग मॉडल्स को रोहित के नाम का लालच देकर शो का हिस्सा बनने के लिए वह हर किसी से ऑडिशन के लिए 2000 रुपये वसूल रहे हैं। रोहित को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए लोगों को सतर्क किया।

रोहित वर्मा ने शेयर की शिकायत की कॉपी…

रोहित वर्मा ने पुलिस से की शिकायत

रोहित वर्मा ने कहा कि उन्हें दिल्ली में होने वाले ऐसे किसी भी फैशन शो की जानकारी नहीं है। उन्हें इसके लिए बुक नहीं किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इसका हिस्सा नहीं बने, ऑर्गेनाइजर धोखाधड़ी कर रहे हैं। रोहित ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस से शिकायत की है।

‘मैं इवेंट के लिए पैसे नहीं लेता’

रोहित वर्मा ने इस बारे में कहा, ‘ये बेहूदा है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं अपने शो के लिए किसी से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे नहीं लेता। मैंने दिल्ली में होने वाले कथित इवेंट के ऑर्गेनाइजर से बात की, लेकिन उन्होंने इस मामले को सुलझाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत की।’

‘जेल में होने चाहिए ऐसे लोग’

रोहित वर्मा ने आगे कहा, ‘ऐसे लोग जेल में होने चाहिए। मेरे पास उन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और मैं पुलिस से निवेदन करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।’

Bigg Boss: मारा झापड़ और दी गालियां, ये हैं बिग बॉस की सबसे बड़ी लड़ाइयां

‘बिग बॉस’ के घर में ये कंटेस्टेंट्स ले चुके हैं सलमान खान से पंगा, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।