जब हिमेश रेशमिया का गाना गाने पर तनाज ईरानी ने मारा पति बख्तियार को थप्पड़, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) जल्द ही शुरु होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3) के कंटेस्टेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखिए कैसे हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का गाना गाने पर तनाज ईरानी (Bakhtiyaar Irani) ने मारा पति बख्तियार ईरानी को थप्पड़।

तनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरु होने वाला है, लेकिन इससे पहले शो के एक्स कंटेस्टेंट इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं। बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट रहे चुके बख्तियार ईरानी (Bakhtiyaar Irani) और उनकी पत्नी तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर बख्तियार सिंगर हिमेश रेशमिया  (Himesh Reshammiya) का गाना गा रहे हैं, लेकिन तभी उनकी पत्नी अचानक से उन्हें थप्पड़ मार देती है।

बख्तियार ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में वह पहले हिमेश (Bakhtiyaar Irani Video) का गाना तेरी मेरी गाया। इतने में अचनाक से उनकी बीवी वीडियो में आती है और उन्हें थप्पड़ मार देती हैं और उन्हें रानू मंडल का गाना तेरी मेरी गाना गाने के लिए कहती है। इसके बाद बख्तियार हिमेश रेशमिया का नया गाना गाते हैं। इस कपल का ये वीडियो काफी लोगों ने पंसद किया है। वीडियो को शेयर करते हुए बख्तियार ने कैप्शन में लिखा हमारा पहला टिकटॉक वीडियो। उम्मीद करता हूं कि आपको ये पसंद आया हो। कृप्या हमें बताइए की हम इसे और भी अच्छा कैसे बना सकते हैं।

यहां देखिए बख्तियार का शेयर किया गया वीडियो…

आपको बताते चलें कि बख्तियार और उनकी पत्नी तनाज एक साथ बिग बॉस 3 में नजर आए थे। वहीं, इस बार बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। पिछली बार की तरह इस बार के सीजन में कोई भी कॉमनर्स नजर नहीं आएगा। क्या आप सभी है बिग बॉस 13 के इस नए सीजन के लिए एक्साइटेड हमें कमेंट करके बताइए।

Bigg Boss 13: बिग बॉस का घर इस बार है बेहद ही शानदार, देखिए लिविंग एरिया से लेकर किचन की बेहतरीन झलक

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।