साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की मेजबानी में चल रहा टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस तमिल सीजन 3 (Bigg Boss Tamil 3) आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर खबरों में बना रहता है। अपनी शुरुआत से ही काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सीज बटोर चुका ये शो अब एक नए विवाद में फंसता हुआ नजर आ रहा है। जी हां, हाल ही में शो से बाहर हुईं कंटेस्टेंट मधुमिता ने शो के होस्ट कमल हासन पर एक के बाद एक आरोप लगाकर उनके खिलाफ नाजारथपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मधुमिता ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि बिग बॉस तमिल के घर के अंदर उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया।
क्या है कमल हासन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत के पीछे मामला…
बिग बॉस तमिल सीजन 3 की एक प्रतियोगी मधुमिता, जो हाल ही में इस रियलिटी शो से आउट हो गई है। बाहर आने के बाद से मधुमिता ने टॉप हैडलाइन में अपनी जगह बना ली है। शो को होस्ट कर रहे कमल हासन और शो के बाकी सह-प्रतियोगियों के खिलाफ मधुमिता ने मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें घर के अंदर इस हद तक परेशान किया गया कि एक बार उन्होंने खुद को नुकसान तक पहुंचा लिया। आगे अपनी बात को रखते हुए मधुमिता ने पुलिस शिकायत में कहा कि बिग बॉस तमिल सीज़न 3 के मेगास्टार कमल हासन ने घर के अंदर उनकी स्थिति को नहीं पहचाना और शो में रहते हुए उन्होंने मुझे इससे बचाने के लिए कोई भी उपाय नहीं किए।
वहीं आपको बताते चलें कि मधुमिता ने 23 जून को बिग बॉस तमिल सीजन 3 के घर में एंट्री ली थी। शो में रहते हुए उन्होंने एक बार नस काटने की कोशिश की थी। जिसके बाद शो के मेकर्स ने मधुमिता को खुद को नुकसान पहुंचाने के चलते छोड़ने के लिए कहा था। मधुमिता की ये सारी हरकतें बिग बॉस तमिल सीजन 3 शो के नियमों के खिलाफ थीं।
ये भी पढ़ें: कमल हासन के भारतीय सिनेमा में 60 साल पूरे होने पर भावुक हुईं श्रुति हासन, इमोशनल नोट में लिखा- डियर बापूजी…