सोशल मीडिया पर बढ़ते ट्रेंड पर सट्टा लग चुका था। रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा की जीत पर 300 करोड़ का सट्टा लगा था। कहा जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर और आसपास की जगहों पर करीब 1000 करोड़ का सट्टा लगा है। ज्यादातर लोगों की फेवरेट कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे है। करीब दिल्ली के 30 प्रतिशत लोगों ने उस पर सट्टा लगाया है जबकि पुनीश सबसे कम फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बिग बॉस 11 के विनर पर करोड़ों की बोली लगी है। आईपीएल और चुनावों पर तो सट्टा लगता ही है इस बार बिग बॉस पर भी बुकीज ने जमकर दांव लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां 250 से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक की सट्टेबाजी की जा रही ह। यह तो सिर्फ दिल्ली के आंकड़े हैं अगर दूसरे शहरों के आंकड़े भी शामिल कर लिए जाएं तो दस हजार करोड़ से ज्यादा का पैसा सट्टा बाजार में लगा है।
खबरों के मुताबिक शिल्पा शिंदे का भाव 1.25 रुपये है, यानी शिल्पा पर अगर आप 1 रुपये लगाते हैं और वो जीत जाती हैं तो आपको 1 रुपये के बदले 1.25 रुपये मिलेंगे। हिना खान पर डेढ़ रुपये, विकास गुप्ता पर दो रुपये और पुनीश शर्मा पर 1 रुपये के बदले तीन रुपये मिलेंगे। सट्टा बाजार का नियम है जिसके जीतने का चांस उतना ज्यादा होता है उसे उतना ही कम भाव मिलता है। शिल्पा पर सबसे कम भाव है यानी सट्टा बाजार के लोगों को भी शिल्पा शिंदे ही विनर लगती हैं। दूसरे नंबर पर हिना खान हैं। शिल्पा का भाव भले ही सबसे कम है लेकिन सबसे ज्यादा बोली शिल्पा पर ही लगी है। अकेले दिल्ली में शिल्पा पर लगभग 30 फ़ीसदी यानी 300 करोड़ रुपये लगे हुए हैं। खास बात यह है कि जो बिग बॉस में पैसे लगा रहे हैं उनमें से कई तो ऐसे हैं जिन्होंने इस सीजन का एक भी एपिसोड नहीं देखा है।