देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर विरोध हो रहा है। बीते दिन अलग अलग शहरों से प्रदर्शन की खबरे आर ही है
कही ट्रैन जलाया जा रहा है कही बस में आग लगा दिया जा रहा है लोग जोर शोर से सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे है।
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके बाद इलाके में और हिंसा घटनाएं ज्यादा हो गयी। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के इस घटना के बाद से माहौल और बिगड़ गया।
इस एक्ट के प्रोटेस्ट में इंडिया के लाखो लोग भड़के हुए है जो सोशल मीडिया के जरिये अपनी बाते लोगो तक पहोचा रहे है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ-साथ टेलीविज़न इंडस्ट्री के एक्टर्स भी बोले CAA के खिलाफ।
ये रिश्ते है प्यार के एक्टर शहीर शेख (shaheer sheikh) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा यह शांतिपूर्ण विरोध एक मौलिक अधिकार है और इसे हिंसक नहीं बनाया जाना चाहिए।
बिगबॉस 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी मंदाना करीमी ने भी सोशल मीडिया पर कई वीडियोस और फोटोज शेयर किये और लिखा :We are one #onelove #caaprotests #mumbaimerijaan #loveismyreligion #india.
कुछ इस तरह गौहर खान (Gauahar khan) ने भी सोशल मीडिया पर किया ट्वीट:
इकबाल खान(Iqbal Khan) ने भी इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, और उसमे साफ़-साफ़ लिखा जो असली इंडियंस है उन्होंने जामिया पर विरोध किया है.