हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और करण जौहर की बढ़ेंगी मुश्किलें, कॉफी विद करण 6 मामले में राजस्थान में केस दर्ज

'कॉफी विद करण 6' विवाद मामले में अब भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और फिल्ममेकर करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। राजस्थान के जोधपुर में वकील देवाराम मेघवाल ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

  |     |     |     |   Updated 
हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और करण जौहर की बढ़ेंगी मुश्किलें, कॉफी विद करण 6 मामले में राजस्थान में केस दर्ज
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिनजक बातें कही थीं।

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ से निकला विवादों का जिन्न भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब हार्दिक, राहुल और करण जौहर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल राजस्थान के जोधपुर में तीनों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट के तहत भी धाराएं जोड़ी गई हैं। वकील देवाराम मेघवाल ने यह केस जोधपुर जिले के लूणी पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लूणी पुलिस थाना प्रभारी बंशीलाल वैष्णव ने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हार्दिक के खिलाफ महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने, एससी-एसटी एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। पांड्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 क, 292, 295 क, 504, एससी-एसटी एक्ट की धारा 3-1(प) (फ) और आईटी एक्ट की धारा 67 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हार्दिक, राहुल और करण जौहर पर टीवी शो में महिलाओं के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी करने और महापुरुषों का अपमान करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी…

केस दर्ज कराने वाले वकील देवाराम मेघवाल ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने बीते दिनों टीवी शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पांड्या ने देश के महापुरुषों का भी अपमान किया। संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी उनमें शामिल हैं। इसी वजह से उनकी भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी बंशीलाल वैष्णव ने कहा कि जांच के दौरान अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को नोटिस भेज तलब किया जाएगा।

बताते चलें कि इस विवाद के चलते बीसीसीआई ने मामले की जांच बैठाई और जांच पूरी होने तक हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को निलंबित कर दिया था। बाद में उनका सस्पेंशन हटा दिया गया। हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि वापसी के बाद केएल राहुल का प्रदर्शन औसत रहा।

देखें हार्दिक, राहुल और करण जौहर की तस्वीरें और वीडियो…

View this post on Instagram

About Last Night! 🍾👑 #Fam 🤗

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply