सुष्मिता सेन के भाई संग इस दिन सात फेरे लेंगी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा, जानिए वेडिंग सेरेमनी की पूरी डिटेल

चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर सबसे ज्यादा सुष्मिता सेन एक्साइटेड हैं।

राजीव सेन -चारू असोपा जल्द करेंगे शादी ( फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मेरे अंगने में (Mere Angne Mein) सीरियल की एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) को शादी (Wedding) के लिए हां कह दी है। यहां तक की खुद सुष्मिता सेन ने इस बात की खुशी जताते हुए अपनी, राजीव सेन और चारू असोपा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों 16 जून को शादी कर सकते हैं।

बॉम्बे टाइम्स के अनुसार चारू असोपा (Charu Asopa Serials) और राजीव सेन 16 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी गोवा में होगी। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre Wedding Function) में मेहंदी, संगीत और हल्दी शामिल होगी। इसके साथ ही कपल मुंबई में एक रिसेप्शन भी देगा। सगाई के बारे में बात करें तो दोनों 14 जून को सगाई करेंगे। जो कि ईसाई स्टाइल से होगी उस दौरान चारू एक सफेद गाउन पहनेगी। शादी के सभी फंक्शन के लिए वो कलर कॉर्डिनेट  करके ड्रेस पहनेंगे। साथ ही राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों के फेरे होंगे।

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने राजीव सेन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं खुद को उस ब्रेकअप से उभरने के लिए खुद पर गर्व महसूस करती हूं (वह पहले नीरज मालवीय के साथ रिश्ते में थी ) और अब, मेरी लाइफ में एक नया मोड़ आया है। मैंने प्यार के बारे में सोचना बंद कर दिया था, लेकिन राजीव ने मेरी लाइफ में एक ताजी हवा के झोके की तरह आए। राजीव एक अच्छे दिखने वाले और ईमानदार इंसान है। वह हम दोनों में से सबसे ज्यादा रोमांटिक है। इसके अलावा, वह मुझे प्यार करते है और मेरी देखभाल करते है। उन्हें लगता है कि मैं जैसी हूं वैसे ही अच्छी हूं।

सुष्मिता सेन के घर में बजेगी शहनाई, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी ये खुशखबरी

सुष्मिता सेन भी हो चुकी हैं छेड़खानी का शिकार, देखिए वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।