मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह (Shivlekh Singh) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। सीरियल ‘संकटमोचन हनुमान’ और ‘ससुराल सिमर का(Sasural Simar Ka)’ का हिस्सा रह चुके ये एक्टर काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस हादसे के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है कि रायपुर के कुछ स्थानीय अखबार और समाचार चैनल में शिवेलख के इंटरव्यू का कार्यक्रम था। शिवलेख के परिवार के दोस्त धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसके लिए शिवलेख अपने परिवार के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए थे और ये हादसा हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की खोज कर रही है। मिली खबर के मुताबिक जिले के धरसीवां थाना क्षेत्र में शिवलेख की कार और ट्रक के बीच में टक्कर हुई। इसमें 14 साल के शिवलेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी मां लेखना सिंह, पिता शिवेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति नवीन सिंह घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों और शव को अस्पताल पहुंचाया गया।
शिवलेख छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले का निवासी थे। उनका परिवार पिछले 10 सालों से मुंबई में रह रहा था। शिवलेख इन दो सीरियल के अलावा भी कई पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुके हैं। ये जी टीवी के ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’, ‘सब टीवी के ‘खिड़की’, ‘बालवीर’ ‘श्रीमान जी’, ‘श्रीमती जी’, बिग मैजिक के ‘अकबर बीरबल’ में नजर आ चुके हैं। आए दिन हो रहे इन सड़कों हादसों पर और चालकों का यूं तेजी गति से ट्रक चलाना सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठता है। आखिर इस घटना में किसकी गलती थी। ट्रक का यूं तेजी से आना और कार को टक्कर मारना क्या इसके पीछे ट्रक चालक की गलती नहीं थी? आप अपनी राय हमें कमेंट में बताएं।