देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच हवाई जहाज (Aeroplane) से ट्रैवेलिंग करने वालों को बहुत सावधानी बरतनी पढ़ रही है। हालही में जो स्टार्स ट्रैवेलिंग कर रहे है वो अपनी वीडियो, तस्वीर शेयर कर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे है। अब हालही में छोटी सरदारनी (Choti sardarani) की मेहर यानी एक्ट्रेस निमरित कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) अपने घर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं। बात चीत के दौरान निमरित ने लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अपने पहले सफर का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज़ बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए ट्रैवल करना काफी रिस्की है।
निमरित ने लॉकडाउन के बाद पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल की
निमरित ने एक बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ा रहा है। एयरपोर्ट पर टेम्परेचर चेक किया जा रहा है। इसके साथ ही आपको वहां पर आप को आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए निमरित अपने घर से ही PPE किट पहन कर निकलीं और उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर की है। एयरपोर्ट पर हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है और चेकिंग हो रही है।
एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि अब हमें अपने काम के लिए बाहर निकलना पड़ेगा और मुझे अपनी सेफ्टी का खुद ही ख्याल रखना पड़ेगा। शूट का कॉल आ गया है और मुंबई में निमरित को क्वारनटीन में भी रहना होगा। बता दें कि निमरित कलर्स चैनल के पॉपुलर टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में अहम किरदार निभा रही है।
ये भी पढ़े: Beyhadh 2: माया और रूद्र का महामिलन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, देखें Video
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: