भारती सिंह, रवीना टंडन और फराह खान के खिलाफ हुई याचिका दर्ज़, कपिल शर्मा शो से भारती को हटाने की मांग, रिपोर्ट 

भर्ती सिंह (Bharti Singh) जो कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में तितली यादव का किरदार निभा रही हैं उनके खिलाफ याचिका दर्ज़ हुई है और कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।

भारती सिंह और कपिल शर्मा (फोटो साभार- गूगल)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) इस समय टॉप शो में एक हैं। कपिल शर्मा शो टीआरपी काफी अच्छी हैं। वहीँ यह शो अलग अलग कारणों से विवादों में फस रहीं है। भारती सिंह (Bharti Singh) जो कपिल शर्मा शो में तितली यादव का किरदार निभा रही हैं उनके खिलाफ याचिका दर्ज़ हुई है और कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।

सिर्फ भारती सिंह नहीं बल्कि अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tondon) और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के खिलाफ एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था। अजनाला ब्लॉक के क्रिस्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट सोनू जफर ने शिकायत दर्ज़ करवाया है।

उन्होंने इल्जाम लगाया है कि भारती ने क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और साथ ही फराह खान के शो बैक बेंचर के इस एपिसोड की फुटेज भी जमा करवाई है। इस शिकायत में कहा गया है कि फराह, रवीना और भारती ने मिलकर अपने शो पर Hallelujah शब्द का मजाक उड़ाया है।

एक पेटिशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें भर्ती को द कपिल शर्मा शो से निकालने की मांग की जा रही है। एंड्रू डेविड नाम के शख्स ने इस पेटिशन को शुरू किया है, जिसे अभी तक 7,167 से ज्यादा हस्ताक्षकर कर चुके हैं। इस पेटिशन में कुल 7,500 हस्ताक्षकर की मांग की गई है। पेटिशन में लिखा है, ‘पूरी दुनिया दिसंबर में क्रिसमस मना रही थी, जब तीन बॉलीवुड एक्टर्स ने Hallelujah शब्द का बैक बेंचर नाम के शो पर मजाक उड़ाया है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस पेटिशन को साइन करें जिससे धर्म का मजाक बंद हो।’

इस दौरान रवीना और फराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये माफ़ी मांगी है। रवीना टंडन वीडियो पोस्ट करते हुए लिखती हैं कि, ‘कृपया इस लिंक को ना देखिए। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसे किसी धर्म का अपमान करना कहा जाए। हम तीनों (फराह, रवीना और भारती) की किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी। लेकिन अगर हमसे ऐसा हो गया, तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।’

वहीँ फराह खान ने कहा, ‘मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था. मेरी पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और मेरी तरफ से सभी को सॉरी.’

यहां देखिए आज की खास खबरें का वीडियो…