FTII के नए अध्यक्ष बने CID से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाले प्रोड्यूसर ब्रिजेंद्र पाल सिंह

फेमस सीरीज सीआईडी (CID) के प्रोड्यूसर ब्रिजेंद्र पाल सिंह (Brijendra Pal Singh) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (FTII) ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है।

फेमस सीरीज सीआईडी (CID) के प्रोड्यूसर ब्रिजेंद्र पाल सिंह (Brijendra Pal Singh) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (FTII) ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है। ब्रिजेंद्र पाल सिंह को अनुपम खेर ( (Anupam Kher) की जगह पर इस पद के लिए नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी खुद एफटीआईआई द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दी गई है।

ब्रिजेंद्र पाल सिंह को एफटीआईआई का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए एक मैसेज शेयर किया। ब्रिजेंद्र पाल सिंह अपनी क्राइम सीरिज ‘सीआईडी’ के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं और हाल ही में सोनी टीवी पर सीआईडी ने 21 साल के रिकॉर्ड को पूरा कर लिया है। 2004 में, उन्होंने इसे छह साल के ‘सीआईडी’ के पूरा होने के लिए 111 मिनट का एक निरंतर शॉट लेने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी बनाया था।

वहीं, एफटीआईआई के चेयरमैन पद से अनुपम खेर के इस्तीफे के बाद बॉलीवुड की गलियारों में ये खबरें आना शुरू हो गई थी कि इस संस्था के नए चेयरमैन गुलशन ग्रोवर बनने वाले थे। लेकिन इन खबरों पर गुलशन ग्रोवर का एक नया बयान सामने आया था। जिसपर उन्होंने इस पद को लेने से इंकार कर दिया था।

आपको बतातें चलें कि अनुपम खेर की इस्तीफा देने के बाद एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कई बातें कही थी। अनुपम खेर ने कहा , ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बतौर अध्यक्ष मुझे बहुत सम्मान मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा-अनुभव किया। लेकिन कुछ अंतर्राष्ट्रीय काम के कारण मैं संस्थान को पूरी तरह समय नहीं दे पाऊंगा। बस इसलिए मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’ वैसे उम्मीद है कि ब्रिजेंद्र पाल सिंह का सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सफर बेहतरीन रहे। क्योंकि जो भी अध्यक्ष बनता है उसे विरोध का सामना करना पड़ता है। आखिरकार इस्तीफा देना पड़ जाता है। जिसके कारण यहां की शिक्षा व्यवस्था बाधित रहती है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें…

सीआईडी से जुड़ी तस्वीर…

यहां देखिए बिजेंद्र पाल सिंह की तस्वीर…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।