सोनी टीवी पर सबसे ज्यादा वक्त तक चलने वाले शो सीआईडी अब जल्दी ही ऑफ एयर होने जा रहा है। सीआईडी का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को दिखाया जाएगा। इस बारे में जब इस शो में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने भी इन सब बातों को लेकर हामी भरी।
साल 1998 से सोनी टीवी पर आने वाले शो सीआईडी के बंद होने पर एक्टर दयानंद ने कहा, ‘हां, यह सच है। हमें हाल में इस बारे में बताया गया है। इस शनिवार यानी 27 अक्टूबर को इस शो का आखिर एपिसोड लोगों को दिखाया जाएगा। हम अपने शो के 21 वें साल में चल रहे हैं। यदि यह शो कुछ और वक्त चलता तो पक्का इसको 22 साल पूरे हो जाते। हमारे प्रड्यूसर बीपी सिंह ने हमें इस बारे में अचानक से सूचना दी। उन्होंने बताया कि चैनल के साथ कुछ परेशानियों के चलते अब ये शो बंद किया जा रहा है। मैं इस शो और इससे जुड़े कलाकारों को बहुत मिस करुंगा।इस शो को अभी भी लोग देखना पसंद कर रहे हैं।’
देखें ट्विट…
21 years and still new concepts everyday…the show u should be proud of getting this type of treatment
…..not fair at all #SaveCID #DONTENDCID #wontletcidgo— Chetna (@CHETNA1611) October 22, 2018
बताते चलें कि सीआईडी जैसे फेमस शो ने टीवी के कुछ बेहतरीन कलाकार हमें दिए। इनमें शिवाजी साटम का एसीपी प्रद्युम्न, आदित्य श्रीवास्तव का अभिजीत, दयानंद शेट्टी का इंस्पेक्टर दया और दिनेश फडनीस का इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का नाम आता हैं। कुछ दिनों पहले भी इस शो को ऑफ एयर किया गया था लेकिन पॉप्युलर डिमांड के चलते इसे वापस लाना पड़ा था। क्राइम की पहेली सुलझाने वाले इस शो के अब तक 1546 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं।
Will do anything to save cid #savecid @SiddhiMahapatra pic.twitter.com/SYia32Frc1
— Cid_21years (@C21years) October 22, 2018
इस शो ने लोगों के बीच अपनी जगह इस कदर बना दी है कि इस खबर के सुनते ही उन्होंने ट्वीट कर शो के मेकर्स से इसे बंद न करने की अपील कर रहे हैं। जैसे ही शो के ऑफ एयर होने की खबर आई तुरंत ट्विटर पर #SaveCID शुरू हो गया।