21 साल बाद OFF AIR होने जा रहा है CID, इस दिन दिखाया जाएगा आखिरी एपिसोड

इस बारे में जब इस शो में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी से पूछा गया...

सोनी टीवी पर सबसे ज्यादा वक्त तक चलने वाले शो सीआईडी अब जल्दी ही ऑफ एयर होने जा रहा है। सीआईडी का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को दिखाया जाएगा। इस बारे में जब इस शो में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने भी इन सब बातों को लेकर हामी भरी।

साल 1998 से सोनी टीवी पर आने वाले शो सीआईडी के बंद होने पर एक्टर दयानंद ने कहा, ‘हां, यह सच है। हमें हाल में इस बारे में बताया गया है। इस शनिवार यानी 27 अक्टूबर को इस शो का आखिर एपिसोड लोगों को दिखाया जाएगा। हम अपने शो के 21 वें साल में चल रहे हैं। यदि यह शो कुछ और वक्त चलता तो पक्का इसको 22 साल पूरे हो जाते। हमारे प्रड्यूसर बीपी सिंह ने हमें इस बारे में अचानक से सूचना दी। उन्होंने बताया कि चैनल के साथ कुछ परेशानियों के चलते अब ये शो बंद किया जा रहा है। मैं इस शो और इससे जुड़े कलाकारों को बहुत मिस करुंगा।इस शो को अभी भी लोग देखना पसंद कर रहे हैं।’

देखें ट्विट…

बताते चलें कि  सीआईडी जैसे फेमस शो ने टीवी के कुछ बेहतरीन कलाकार हमें  दिए। इनमें शिवाजी साटम का एसीपी प्रद्युम्न, आदित्य श्रीवास्तव का अभिजीत, दयानंद शेट्टी का इंस्पेक्टर दया और दिनेश फडनीस का इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का नाम आता हैं। कुछ दिनों पहले भी इस शो को ऑफ एयर किया गया था लेकिन पॉप्युलर डिमांड के चलते इसे वापस लाना पड़ा था। क्राइम की पहेली सुलझाने वाले इस शो के अब तक 1546 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं।

इस शो ने लोगों के बीच अपनी जगह इस कदर बना दी है कि इस खबर के सुनते ही उन्होंने ट्वीट कर शो के मेकर्स से इसे बंद न करने की अपील कर रहे हैं। जैसे ही शो के ऑफ एयर होने की खबर आई तुरंत ट्व‍िटर पर #SaveCID शुरू हो गया।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।