आलोक नाथ पर लगाए यौन शोषण मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। आलोक नाथ की पत्नी आशू सिंह के जरिए विंटा नंदा के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को डिंडोशी सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट की तरफ से कहा गया कि विंटा नंदा को किसी भी प्लेटफॉर्म पर बोलने की खुली आजादी है।
आज शुक्रवार के दिन आलोक नाथ की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि विंटा नंदा टीवी, सोशल मीडिया, प्रिंट या बाकी किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी बात या बयान खुलकर रख सकती है। जो की उनके अभिव्यक्ति के अधिकार के अंदर आता है। ऐसे में हम किसी भी तरह का ऑर्डर इसको लेकर पास नहीं कर सकते है। दरअसल आलोक नाथ पर विंटा नंदा द्वारा लगाए गए आरोप के बाद उनकी पत्नी आशू सिंह ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका में इस बात की अपील की गई थी कि विंटा नंदा को किसी भी प्लेटफॉर्म पर बोलने या नया बयान देने से रोक जाना चाहिए। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
सोनी राजदान की आलोकनाथ को लेकर बात…
इसके अलावा सोनी राजदान ने रेप के आरोपी आलोकनाथ के बारे में भी राय जाहिर की है। सोनी राजदान ने बताया, ‘एक बार जब मैं फिल्म की शूटिंग पर थी तो मेरे साथ एक शख्श ने रेप करने की कोशिश की थी। लेकिन मैं भाग्यशाली रही कि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। मैंने इस घटना के बारे में सबको बता कर उसके परिवार को सजा नहीं देना चाहती थी। लेकिन उसको भी इस गलती का अहसास हो गया था।’ आगे उन्होंने आलोकनाथ पर कहा, ‘आलोकनाथ के बारे में पूरी इंडस्ट्री जानती है। शराब पीने के बाद वह दूसरे इंसान बन जाते हैं। उन्होंने मेरे साथ कभी गलत नहीं किया। लेकिन उनके आंख में सबकुछ दिखता है।’
विंटा नंदा की दास्तान
बताते चलें कि विंटा नंदा ने अपनी आपबीती फेसबुक पोस्ट पर सुनाई। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘मुझे पार्टी में बुलाया गया था। उनकी पत्नी और मेरी बेस्ट फ्रेंड उस वक्त शहर से बाहर थे। यह हमेशा की तरह आम पार्टी थी जिसमें मेरे कुछ दोस्त जो कि थियेटर से भी जुड़े हुए है वह भी आते थे, इसलिए मैंने पार्टी में जाने से ऐतराज नहीं किया।
विंटा नंदा के ट्विवटर से ली गई तस्वीर…
पार्टी के दौरान मेरी ड्रिक्स में कुछ मिलाया गया जिसके बाद मुझे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा। रात के करीत 2 बजे मैं उनके घर से निकली। मुझे किसी ने घर छोड़ने को नहीं कहा। मैं इतने तो होश में थी कि मुझे लगा कि उनके घर में रुकना ठीक नहीं है।’