कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने गुरु श्री श्री रविशंकर से पत्नी को लेकर पूछा ऐसा सवाल, वो खुदकी रोक नहीं सके हसी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने गुरुवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ ट्विटर पर एक लाइव चैट सेशन किया। इस चैट शो का नाम हर्ट टु हर्ट का नाम दिया गया। इस शो में कपिल शर्मा ने रविशंकर से तमाम मजेदार सवाल किए। कपिल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई सवाल किए और इसी क्रम में उन्होंने रविशंकर से पूछा कि गुरुदेव क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे उनकी पत्नी हमेशा उनकी तारीफ करे?

कपिल शर्मा की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप की वजह से देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी हैं। इसीलिए देश में आम लोगों की तरह कलाकार भी अपने घरों में ही कैद है ऐसे में कलाकार सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए प्रशंशकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में अब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गुरुवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Guru Sri Sri Ravishankar) के साथ ट्विटर पर एक लाइव चैट सेशन किया। इस चैट शो का नाम हर्ट टु हर्ट (Heart to Heart) का नाम दिया गया। इस शो में कपिल शर्मा ने रविशंकर से तमाम मजेदार सवाल किए। कपिल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई सवाल किए और इसी क्रम में उन्होंने रविशंकर से पूछा कि गुरुदेव क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे उनकी पत्नी हमेशा उनकी तारीफ करे?

कपिल शर्मा का ये सवाल सुनकर रविशंकर अपनी हंसी नहीं रोक सके रविशंकर, इस सवाल को सुनकर जोर से हंस पड़े और कुछ देर सोचने के बाद उन्होंने कपिल शर्मा के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये तभी हो सकेगा जब सूर्य पश्चिम से उगने लगेगा। इस जवाब को सुनकर कपिल हसने लगे और बोले गुरुदेव मैं आपका जवाब समझ गया हूं। जिसके बाद रविशंकर ने अपनी बात आगे बढ़ाई और कहा- कहावत है कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है। और ये वही औरत होती है जो हमेशा कहती है कि ये गलत कर रहा है।

यह भी पढ़े: सलमान खान को बिगबॉस 8 के कंटेस्टेंट गौतम गुलाठी ने दिया ख़ास गिफ्ट, ट्विटर पर शेयर की ये तस्वीर

कपिल शर्मा ने रविशंकर से पूछा कि बाबा लोग गृहस्थ जीवन में क्यों नहीं आते हैं क्या उन्हें भी पत्नियों के तर्क से डर लगता है तो जवाब में उन्होंने कहा कि चार तरह के लोग होते हैं तो संन्यासी जीवन में प्रवेश करते हैं। एक तो वो जो बहुत दुखी होते हैं। दूसरे वो जो जिज्ञासू होते हैं जिनमें चीजों को जानने की प्रबल इच्छा होती है। तीसरे जो ज्ञानी हैं और चौथे वो जिन्हें जीवन में उनके मतलब की कोई चीज चाहिए। आगे बात करते हुए रविशंकर ने कहा कि गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाने के लिए परिवार ही सबकुछ होता है और जो सन्यासी वो होता है जिसके लिए पूरी दुनिया एक परिवार हो जाती है। इस चैट शो के दौरान कपिल शर्मा ने अपनी शादी से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग बाते बताई।

यह भी पढ़े: श्रद्धा कपूर को है जलेबियों से बहुत ज्यादा प्यार, इसीलिए डब्बा देखते ही हुई उत्साहित, यहाँ देखे वायरल वीडियो

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: