Confirmed: मौनी रॉय नहीं हैं सलमान खान के शो बिग बॉस 11 का हिस्सा

मौनी रॉय ने बताया बिग बॉस 11 में हिस्सा होने की ख़बरों को गलत

मौनी रॉय ने बताया बिग बॉस 11 में हिस्सा होने की ख़बरों को गलत

कुछ समय पहले सलमान खान ने आबू धाबी में टाइगर जिंदा है के शूट से पहले बिग बॉस 11 के पहले प्रोमो की शूटिंग खत्म की|फैनकल्ब ने फोटो शेयर की है जिसमें सलमान खान और मौनी रॉय नज़र आ रहे हैं|

इस शो सितंबर में ऑन एयर होने वाला है| ये शो हमेशा से ही लोगों की नज़रों में बना हुआ है| हमें आश्चर्य है कि क्या मौनी प्रोमो शूट पर क्या कर रही थीं? हालांकि, हाल ही में उन्हें अक्षय कुमार के समक्ष एक बॉलीवुड की फिल्म मिली है| वह अभिनेता सलमान खान से बिग बॉस सीजन 10 के दौरान वीकेंड का वार्र के कुछ एपिसोड में शामिल हुई थीं|

अब, रिपोर्ट आ रही थी कि मौनी रॉय बिग बॉस का एक हिस्सा है| हालाँकि इस भ्रम को दूर करते हुए मौनी ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हैं| हमने इस खबर की पुश्हती के लिए जब मौनी से बात की तो उन्होंने कहा , “मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं हूं।”

बता दें जल्द ही मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं| नागिन से टेलिविज़न में अपनी पहचान बनाने के बाद मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार के साथ गोल्ड में नज़र आने वाली हैं| मौनी ने अक्षय के साथ फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर ली है| जहाँ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गयी थीं|

इस बीच, रिपोर्ट्स आ रहे थे कि गोल्ड में अपने किरदार से मौनी खुश नहीं हैं सूत्रों का कहना है कि मौनी ने फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रोमांस किया है लेकिन फिल्म में उनकी भूमिका बहुत ही छोटी है | यह फिल्म अक्षय कुमार, कुणाल कपूर, अमित साध और सनी कौशल के चारों ओर घूमती है।

इस रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए हमने जब मौनी रॉय से बात की तो उन्होंने बताया कि वो खुद इन ख़बरों से चिंतित हैं| मौनी ने कहा, “मुझे सच में नहीं पता है कि इन सभी ख़बरों को कौन फैलाता है| मुझे पूरा यकीन है कि कुछ लोग वास्तव में मुझसे नफरत करते हैं। मुझे सिर्फ यही कहना है कि फिल्म रिलीज होने तक कृपया प्रतीक्षा करें। मैं बहुत खुश हूं और इससे भी ज्यादा आभारी हूं कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। ”

इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे नीचे कमेंट्स में बताइए!

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।