प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का खुलकर प्रचार करने के बाद जी नेटवर्क खुद अब मुसीबत में घिर गया है। चैनल एंड टीवी पर आने वाले शो भाबी जी घर पर हैं ने जहां स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अपने एपिसोड में बात की थी। तो वहीं, जी टीवी के सीरियल तुझसे है राब्ता के हालिया एपिसोड में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में बताया गया था। वहीं, बीजेपी का इस तरह का प्रचार होता देख महाराष्ट्र कांग्रेस ने चैनल और बीजेपी सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता का उल्लघंन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
इस पूरे मामले को कांग्रेस ने चुनावों से पहले आचार संहिता का उल्लघंन बताते हुए चैनलों पर बैन लगाने की मांग की है। महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने इस बात की जानकारी सभी को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने अपनी बात में लिखा कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त के पास बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने वाले टीवी चैनल और प्रोडक्शन टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने शो और सीरियल के उस एपिसोड से जुड़ा हुए वीडियो क्लिप भी शेयर किया है जिसमें कलाकार बीजेपी सरकार का प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा दिन-ब-दिन हीन स्तर की राजनीति कर रही है।
यहां देखिए भाभी जी घर पर है शो में किया गया सरकार की योजनाओं का जिक्र
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस मामले में जी नेटवर्क द्वारा आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि समूह हमेशा से ही कंटेंट संबंधी हर नियम का पालन करते हुए आए हैं। उनका मकसद समूह के चैनलों के सीरियल्स में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार करना नहीं है। जी के चैनलों पर दिखाए जाने वाले सीरियल्स में जिन भी सरकारी योजनाओं का जिक्र किया जाता है वह महज जनहित में होता है और रचनात्मकता दिखाने के लिए सिर्फ मेकर्स की पहल होती है।
यहां देखिए भाबी जी घर पर हैं के स्टार्स से जुड़ा हुआ वीडियो…