EXCLUSIVE: क्वारंटाइन में करणवीर बोहरा रख रहे हैं बच्चों का ख्याल, ऐसे बिता रहे हैं समय, पढ़ें रिपोर्ट में

करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra) ने हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया की वह इस समय अपने परिवार के संग किस तरह समय बिता रहे हैं और किस तरह कोरोना (Corona) से अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं।

करणवीर बोहरा की तस्वीर

कोरोना (Corona) की वजह से सेलेब्रिटीज़ घर में लॉक डाउन हो गए है। हर कोई स्टार घर में अपनी पत्नी या मां को घर के कामों में मदद कर रहा हैं, तो कोई घर में झाड़ू लगा रहा हैं। हाल ही में करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं जिस में वह घर में झाड़ू लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह घर के काम के साथ बच्चों को भी संभाल रहे हैं। करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra) ने हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया हैं की वह इस समय अपने परिवार के संग किस तरह समय बिता रहे हैं और किस तरह कोरोना (Corona) से अपने परिवार की सुरक्षा रख रहे हैं।

करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra) ने बताया हैं की वह कैसे अपना दिन पूरा बिता रहे हैं। वह कह रहे हैं की ‘ऐसा बहुत कम समय होता हैं जब हम अपने परिवार के साथ समय बीता पाते हैं। क्वारंटाइन के समय में हम सब साथ उठते हैं, नाश्ता करते हैं, साथ में सीरीज देखते हैं, मैडिटेशन करते है। हम सन्देश के जरिये लोगों से जुड़े हुए हैं। जानता हूँ ये सब हम रोज़ करते हैं लेकिन ऐसे समय में घर पर रहना, परिवारों के साथ समय बिताने अच्छा लग रहा हैं।’

पढ़ें सेल्फ आइसोलेशन के समय में विवेक दहिया क्या कर रहे हैं 

आगे कहते हैं, ‘हमें स्वछता का ध्यान रखना चाहिए। सब्जी, फल, बाकी सामान धो कर खाना चाहिए। सेनिटायज़र का इस्तेमाल करें। सभी में गुजारिश करता हूँ की सभी घर ही रहे। बाहर जाने का जोखिम बिलकुल भी नहीं उठाये। आप देख सकते हैं किस तरह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लॉकडाउन हो गई है। इसका मतलब हैं कि माहौल बहुत गंभीर होगा। इसलिए आप घर पर ही रहे, अपनी और अपने परिवार की देखभाल करें।’

बता दें, कोरोना (Corona) को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है। इसके चपेट में दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 17,225 हो गई है, जबकि, 3,95,500 लोग संक्रमित हुए हैं।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो