इन पॉपुलर टीवी सीरियल्स की शूटिंग होगी 22 जून से, आप अपने मन पसंदीदा शो के नए एपिसोड देख सकेंगे इस दिन से

देशभर कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 मार्च से देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया था। जसिकी वजह से देश में सारे काम-काज ठप पड़ गए है। इस वायरस से बचने के लिए कई आर्थिक गतिविधियों (Economic activities) को लंबे समय के लिए रोक दिया गया था।

  |     |     |     |   Updated 
इन पॉपुलर टीवी सीरियल्स की शूटिंग होगी 22 जून से, आप अपने मन पसंदीदा शो के नए एपिसोड देख सकेंगे इस दिन से
'कुंडली भाग्य' जी टीवी के पॉप्युलर सीरियल्स में से एक है। (फोटो- ट्वि्टर)

देशभर कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 मार्च से देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया था। जसिकी वजह से देश में सारे काम-काज ठप पड़ गए है। इस वायरस से बचने के लिए कई आर्थिक गतिविधियों (Economic activities) को लंबे समय के लिए रोक दिया गया था। फिर देश में अनलॉक 1 (Unlock 1) की शुरुआत 1 जून से हुई और कई तरह की रियायत भी देखने को मिली। अब इसी कड़ी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) ने भी चैन की सांस ली है। लंबे समय बाद टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने जा रही है।

22 जून से सीरियल की शूटिंग शुरू

खबरों के मुताबिक 22 जून से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वही जुलाई से दर्शकों को अपने फेवरेट सीरियल्स के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि 22 जून से जी टीवी के सभी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इस कड़ी में गुड्डन तुम से ना हो पाएगा , कुम कुम भाग्य , कुंडली भाग्य , तुझसे है राबता , क़ुर्बान हुआ नजर आएँगे जैसे शोज के नए एपिसोड जुलाई में देखने को मिलेंगे।

 

लेकिन कोरोना के बीच शूटिंग का तरीका बदलने जा रहा है। अब प्यार इजहार करने का तरीका भी बदला जाएगा, वही ज्यादा लोगों के साथ शूट करना भी मुमकिन नहीं होगा। सरकार ने कई गाइडलाइन्स बनाई है जिसके मुताबिक अब 2 गज की दूरी जरूरी होगी, हाथ मिलना मना होगा, साथ में लंच करने की भी इजाजत नहीं होगी। वही शादी के सीन भी देखने को नहीं मिलेंगे। ऐसे में अब शूटिंग का अनुभव और शोज की कहानी काफी बदली-बदली दिखाई देने वाली है।

बता दे, अभी तक जो सितारे आपको लॉकडाउन के बीच अपने घर से ही एंटरटेन कर रहे थे, अब वो छोटे पर्दे पर सभी का मनोरंजन करने को तैयार हैं। पिछले कई महीनों से पुराने एपिसोड्स देख बोर हो चुके दर्शकों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

 

बता दे, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,881 नए मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,66,946 हो गई है, जिनमें से 1,60,384 सक्रिय मामले हैं, 1,94,325 लोग ठीक हो चुके हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply