EXCLUSIVE: उर्वशी ढोलकिया ने कहा, “दुःख की बात यह हैं की आज के ज़माने में लोगों को हाथ धोना सिखाना…”

Coronavirus: अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्णय सपोर्ट और सेल्फ आइसोलेशन के दौरान कैसे बिता रहें समय यह साँझा किया।

उर्वशी ढोलकिया की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी Covid 19 के वजह से पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा करते हुए लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की थी। पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है। इस के सपोर्ट कई अभिनेता उतरे थे और सोशल मीडिया के जरिये इसका समर्थन भी किया था। अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने हिंदी रश से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्णय सपोर्ट और सेल्फ आइसोलेशन के दौरान कैसे बिता रहें समय यह साँझा किया।

पढ़ें: लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, जानें क्या हैं वजह

उर्वशी ढोलकिया ने कहा कि, “मैं कर्फ्यू के दौरान लगे हुए ऑर्डर को पूरी तरह सपोर्ट करती हूँ। यह सिर्फ मेरी सुरक्षा की बात नहीं हैं, लेकिन यह मेरे परिवार और बाकि सभी की सुरक्षा की बात है।’ क्वारंटाइन के समय नए शो और न्यूज़ देखकर अपना समय बिता रहीं हैं। उर्वशी कहती हैं, “मैं क्वारंटाइन में न्यूज़ अपडेट देख रही हूं और नए शो देख रही हूँ!”

प्रीकॉशन की बात करते हुए उर्वशी ने कहा की “सबसे पहले तो मैं घर से बाहर नहीं जा रहीं हूं और हाइजीन मेन्टेन कर रही हूं। दुःख की बात यह हैं कि आज की डेट में हमें लोगों को हाथ धोना सिखाना पड़ रहा है।’ आगे कहती हैं, ‘मैं हर पल का लुफ्त उठाती हूं, इस समय अपने दोस्तों की काफी मिस कर रहीं हूं लेकिन उस मामले में टेक्नोलॉजी ने हमें काफी हेल्प किया है!”

पढ़ें: सेल्फ आइसोलेशन में सिद्धार्थ शुक्ला ने संभाली किचन की कमान, बना रहे हैं खाना, देखें Video

कोरोना के वजह से मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ते जा रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें: