मोहित मल्होत्रा को लेकर टीना दत्ता के बदले सुर, कहा- साथ काम करने में नहीं है कोई परेशानी

डायन की एक्ट्रेस टीना ने कहा कि उनके और मोहित मल्होत्रा के बीच अब सब कुछ सही हो गया है। आगे अब वो बिना परेशानी के काम करेंगे। कहीं ये असर एकता कपूर की मीटिंग का तो नहीं है, जो वो दोनों स्टार्स के साथ इस मामले को लेकर लेने वाली थी।

टीना दत्ता मोहित मल्होत्रा ( फोटो इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों अपने साथ हुए गलत व्यवहार के चलते सुर्खियों में हैं। टीना दत्ता ने हाल ही में अपने सीरियल डायन को स्टार मोहित मल्होत्रा पर गलत तरीके से छुने का आरोप लगाया था। वहीं, अब टीना दत्ता के सुर बदले-बदले सुनाई दे रहे हैं। टीना दत्ता का अब कहना है कि उनके और मोहित के बीच सब कुछ ठीक है। दोनों के बीच अब फिर से नई शुरुआत होने वाली है। कहीं ये असर एकता कपूर की मीटिंग का तो नहीं है, जो वो दोनों स्टार्स के साथ इस मामले को लेकर लेने वाली थी।

डायन की एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कहा कि उनके और मोहित के बीच अब सब कुछ सही हो गया है। अपनी बात में उन्होंने कहा, ‘मैंने और मोहित मल्होत्रा ने हमारे बीच चल रहे सभी मतभेदों को खत्म कर दिया है। हमने एक नई शुरुआत करने की सोची है। मुझे उसके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सीरियल के लिए है और सीरियल की बेहतरी के लिए हम प्रोफेशनल माहौल बनाए रखेंगे। मुझे खुशी है कि हमारे दर्शकों ने सीरियल को पसंद किया है और मुझे यकीन है कि यह नई शुरुआत सभी को पसंद आएगी और आगे किसी भी तरह की बातों पर लगाम लग जाएगा।’

वहीं, इससे पहले दिए गए इंटरव्यू में टीना दत्ता ने कहा था कि जब हम एक टीवी सीरियल के लिए शूटिंग करते हैं तो कई तरह की समस्या हमारे सामने आती है। बड़ी / छोटी और खराब मैंने अपनी परेशानी (मोहित से संबंधित) को उठाया है। इस मामले में प्रोडक्शन टीम काफी मददगार रही। मैं कई सलों के बाद बालाजी के साथ काम करने के लिए  एक्साइटेड हूं। मैं उन पर सभी परेशानी को हल करने का जिमा छोड़ देती हूं। ऐसे में इस मामले के अंदर आगे क्या होने वाला है वो आगे ही जाकर पता लगेगा।

यहां देखिए टीना दत्ता और मोहित मल्होत्रा के विवाद से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।