भारत के उभरते हुए टैलेंट को एक बड़े मुकाम तक पहुंचाने की कहानी का नाम ही डांस दीवाने (Dance Deewane) है। जी हां पहले सीजन के हिट होने के बाद इस शो के जज ने दूसरे सीजन में आये कलाकारों की छवि को निखारने का काम शुरू कर दिया है। डांस दीवाने का सेट हमेशा ही हसीं, ऊर्जा और मनोरंजन से गुलजार रहता है लेकिन शो का माहौल उस वक्त भावुक हो गया जब शो के सेट पर तीनों जज में से मुख्य पैनल के जज शशांक खैतान( Shashank Khaitan) के चेहरे के हावभाव पूरी तरह बदल गए।
दरअसल, शो के पहले एपिसोड में जमशेदपुर से आए 23 साल के विशाल सोनकर ने जब अपने जीवन की कठिनाइयों के बारे में विस्तार से बताया की कैसे उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए मेहनत की है, जो उनके लिए कितना मुश्किल था। विशाल की बातें सुनकर सेट पर मौजूद तीनों जज के साथ वहां बैठी ऑडियंस की आंखे भी नम हो गई। बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर आए विशाल ने बताया कि कैसे उन्होंने डांस में अपना करियर बनाने के लिए डिलीवरी बॉय की जॉब छोड़ दी है।
विशाल ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा की…
मेरी मां आर्थराइटिस की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और मैं शो जीतकर इनाम की राशि से अपनी मां की इलाज कराना चाहता हूं। इतना ही नहीं विशाल सोनकर की बातों को सुनकर शो के जज शशांक खेतान इतने भावुक हो गए कि उन्होंने विशाल की मां का इलाज कराने की जिम्मेदारी ले ली।
शशांक खैतान ने स्टेज पर आकर विशाल सोनकर को गले लगाकर कहा,
जीवन में चाहें कितनी भी मुश्किल आ जाएं, लेकिन कभी भी हार नहीं मानना। मैंने अब तक जितनी भी परफॉर्मेंस देखी हैं, तुम्हारी परफॉर्मेंस सबसे बेस्ट है। तुम अपनी मां का इलाज बेस्ट डॉक्टर से कराओ। इलाज के लिए जितने भी पैसे लगेंगे वो मैं दूंगा।
यहीं नहीं शशांक खैतान ने विशाल सोनकर को डांस पर फोकस करने की सलाह देते हुए उनकी मां के लिए आर्थिक मदद अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
आपको बता दें कि पहले सीजन की तरह ही इस बार भी डांस दीवाने शो को माधुरी दीक्षित, डायरेक्टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया ही जज कर रहे हैं। शो में बतौर होस्ट अर्जुन बिजलानी नजर आ रहे हैं।