डांस प्लस 4 विनर चेतन सालुंखे ने फिर जीता लोगों का दिल, परिवार को तोहफे में देंगे ये अनमोल चीज

स्टार प्लस पर आने वाले शो डांस प्लस 4 के विनर चेतन सालुंखे ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इस बार इसकी वजह उनका डांस नहीं बल्कि उनकी नेक सोच है। जो कि अपने परिवार को एक बेहतरीन तोहफा देना चाहते हैं।

परिवार को घर दिलाएंगे चेतन सुलांखे (इंस्टाग्राम)

स्टार प्लस पर आने वाले डांस के रियलिटी शो ‘डांस प्लस 4’ में चेतन सालुंखे को विनर घोषित किया गया था। इसके बाद से ही विनर चेतन सालुंखे सातवें आसमान पर हैं और उनका कहना है कि उनका सबसे पहला काम है अपने परिवार के लिए एक घर खरीदना है। चेतन ने इस खिताब को जीतना एक तरह से अपना सपना पूरा होने जैसा बताया है।

चेतन सालुंखे ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा,’ मैं पिछले तीन सीजन से इस शो के लिए ऑडिशन दे रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया, पर मैंने हार नहीं मानी और सीजन चार में फिर से आने के लिए प्रयास किया और आखिरकार विजेता बन गया। मुझे इस बात का गर्व भी और खुशी भी कि मुझे पॉपिंग के लिए सभी से शानदार रिसपॉन्स मिलें हैं, लेकिन यह उतना आसान नहीं था।’ खुद डांस सीखने वाले सालुंखे ने वीडियो देखकर अपने दम पर लगातार प्रैक्टिस करके अपने डांस की कला को और बेहतर किया। गोल्डन ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने 25 लाख रुपये का प्राइज मनी भी पुरस्कार में दिया गया था।

स्टार प्लस के शो में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे एक्ट्स के लिए मुझे जिस तरह की सराहना और कमेंट्स मिलीं, उससे मुझमें आत्मविश्वास पैदा हुआ। किसी भी रियलिटी शो को जीतने वाला पहला पॉपर बनना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मैंने हर काम में अपना बेहतर देने की कोशिश की है।’

वहीं, डांस प्लस 4 के ग्रैंड फिनाले में बेहद ही जबरदस्त धमाल देखने को मिला। ग्रैंड फिनाले की रात में चार चांद  लगाने का काम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और एक्टर अनिल कपूर ने किया। दोनों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर  लोगों के दिलों को फिर से धड़का दिया। इसके साथ ही इस शानदार मौके पर टीवी और बॉलीवुड की दो खूबसूत एक्ट्रेस ने भी जमकर डांस किया। यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय और नोरा फतेही की।

यहां देखिए चेतन सुलांखे से जुड़े पोस्ट

डांस करते हुए चेतन सुलांखे 

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।