बिग बॉस में बिहारी बाबू की इंग्लिश क्लास, हंस-हंस कर लोटपोट हुए घरवाले

दीपक ठाकुर घरवालों को भोजपुरी अंदाज में अंग्रेजी बोलते हुए एंटरटेन करते हैं। वहीं इसपर घरवाले भी उनके इस अंदाज पर जोरों से ठहाके लगाते नजर आएं।

  |     |     |     |   Updated 
बिग बॉस में बिहारी बाबू की इंग्लिश क्लास, हंस-हंस कर लोटपोट हुए घरवाले

बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर अपने बिहारी अंदाज से घर वालों को अक्सर हंसाते नजर आते हैं। इसके चलते वो बिग बॉस के दर्शकों के भी चहेते बनते जा रहे हैं। शो के तीसरे एपिसोड में दीपक का एक क्लिप दिखाया गया, इसमे वो घरवालों को भोजपुरी अंदाज में अंग्रेजी बोलते हुए एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इसपर घरवाले भी दीपक के इस अंदाज पर जोरों से ठहाके लगाते नजर आएं।

घर वालों से दीपक ठाकुर ने सबा के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, ‘सबा ने मुझसे बोला कि वो हैंग हो गई है। इस पर मैंने कहा कि इनका 512 एमबी रैम है, मतलब मेमोरी भर गया है , you should update your software।’ दीपक की बिहारी अंदाज में बोली गई अंग्रेजी पर घरवाले जोर से हंसते हुए नजर आते हैं। इसके बाद दीपक आगे बताते हैं, ‘मैं सबा की चप्पलें लेकर भागने लगा। मैंने उनसे कहा कि she chasing me from first day। इस तरह बिहारी बाबू दीपक ठाकुर अपनी अंग्रेजी के किस्से जारी रखते हैं।’

देखिए दीपक की ये क्लिप

मुजफ्फरपुर के गायक दीपक ठाकुर को बिग बॉस के घर में एक दमदार खिलाड़ी माना जा रहा है। दीपक ठाकुर की मासूम सी बातें और गाने का अंदाज़ सभी को खूब भा रहा है। बिग बॉस के घर में शामिल होने के साथ साथ दीपक ने सभी के दिलों में भी अपनी जगह बना ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी को हंसाने वाले दीपक कौन है।

दीपक ठाकुर की रियल लाइफ स्टोरी

दीपक ठाकुर बिहार में मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के रहने वाले है। वो इतने साधारण नहीं है जितने वो बॉलीवुड फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में गाना गाकर अपनी पहचान भी बना ली है। वहीं शो में आयी उनकी साथी की बात करें तो उर्वशी संगीत के प्रति अपने प्रेम की वजह से दीपक के करीब आ गयी है। दोनों के बीच की नज़दीकी बानी हुईं है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी एंट्री बिग बॉस के घर में एक सेलेब और फैन की तरह कराई है।

मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के आथर गांव के रहने वाले दीपक ठाकुर के पिता का नाम पंकज ठाकुर है| उनका पेशा किसानी करना है| दीपक के माता-पिता गांव में रहते हैं और दीपक गांव से दूर शहर में किराए के मकान पर रहते हैं| बीते दिनों जब बिग बॉस सीजन-12 में दीपक की एंट्री हुई थी तब उनकी आंखों में खुशी के आंसू भर आये थे। छोटे से शहर में रहने वाले दीपक के परिवार में पिता-मां, दो छोटी बहनें ज्योति व दीपिका और भाई साकेत हैं।

दीपक आज बिग बॉस का चेहरा बने हैं लेकिन उन्होंने ये सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। वो शादियों में और गांव के आसपास होने वाले बहुत से इवेंट पर गाना गाकर अपने संगीत को आगे बढ़ाते हैं। दीपक की ज़िन्दगी में सफलता ने बहुत जल्द ही दरवाजा खटखटाया था।

महज 14 साल की उम्र में उन्हें बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक गाना गाने का मौका मिला था। दीपक की प्रतिभा से खुश हुए अनुराग कश्यप ने उन्हें दोबारा अपनी फिल्म मुक्केबाज़ मदें गाना गाने का मौका दिया था।

गौतरतलब है कि बिग बॉस के नए सीजन में दीपक अपनी फैन उर्वशी वाणी के साथ आये हैं। बिहार के गायक दीपक ठाकुर को आज लोग उनके गाने की वजह से जानते हैं लेकिन उनके लिए ये नाम कमान इतना आसान नहीं था| एक समय ऐसा भी था जब उनके शहर में उन्हें कोई भी नहीं पहचानता था|

एक बार अपने साथ हुई ऐसी ही घटना के बारे में बात करते हुए दीपक ने बताया था कि एक बार वो सिनेमाघर में गए हुए थे जहाँ पर गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का मूरा गाना जब बजा तो दीपक ने उठकर सभी से ये बात कही लेकिन तब लोगों ने उन्हें चुप करा दिया|

खैर, शो में तो लोग उनके एंटरटेनिंग अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि वो बहुत से लोगों के फेवरेट भी बन चुके है| 24 घंटे कैमरे के नीचे रहने वाले दीपक को टीवी पर आने का बड़ा ही शौख था| और बिग बॉस में आकर वो अपने इस सपने को पूरा कर रहे हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply