Dipika Chikhlia: रामायण में सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुयी दीपिका चिखलिया ने लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनायीं। किरदार उन पर इतना ज्यादा जचने लगा था की लोग उनकी पूजा तक करने लगे थे। लोगो के बीच उन्हें भगवान का दर्जा मिला। लोगो के बीच वह अपने नाम से कम बल्कि सीता माँ के नाम से ज्यादा जानी जाती थीं। बता दे, सीता का रोल प्ले करने के बाद दीपिका ने कभी भी फिल्मों में छोटे कपड़े नहीं पहने। एक इंटरव्यू में दीपिका ने इसका खुलासा किया।
बता दे, स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा- मैं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी क्योंकि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता। मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे। इसलिए मैं फैंस की फीलिंग हर्ट नहीं करना चाहती थी। इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे कैरी करते हो। मैं इसे ब्रेक नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉन्ग था। ये सही नहीं होत। बता दें कि शो रामायण के लिए दीपिका के 4-5 स्क्रीन टेस्ट हुए। तब जाकर उन्हें ये रोल मिला था। अब सीता का रोल प्ले करना इतना आसान नहीं था। लेकिन जब दीपिका को यह मौका मिला तो उन्होनें लोगो के बीच बहुत नाम कमायी लेकिन किसी फिल्म में वह छोटे कपड़े पहनकर किसी की भावनाओं को हर्ट नहीं करना चाहती थीं।
इसके अलावा दीपिका ने एक्टिंग वर्ल्ड में वापस लौटने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- मैं इंतजार कर रही हूं। मुझे अच्छे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ रहे हैं लेकिन अपने दम पर, मैंने किसी को कॉल नहीं किया क्योंकि मैं किसी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती। बता दें कि इन दिनों टीवी पर रामायण का री-टेलीकास्ट हो रहा है। लोग आज भी रामायण को उतना ही प्यार दे रहे हैं। रामायण ने टीआरपी में भी सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण इस लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा देखने जाने वाला शो बन गया है।
यह भी पढ़े: Coronavirus Update: दिल्ली के 72 लोगों को Pizza मंगवाना पड़ गया भारी, डिलीवरी बॉय निकला Corona Positive
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: