साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू, इस फेमस एक्टर संग कर सकती हैं रोमांस

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकती है। वह एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ एक्टिंग करती नजर आ सकती हैं। जानिए यहां पूरी डिटेल।

देवोलीना भट्टाचार्जी फोटो (इंस्टाग्राम)

टीवी में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय, राधिका मदान और मृणाल ठाकुर के बाद अब एक और एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की। जी हां, ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ एक्टिंग करती दिखाई देंगी। इससे पहले खुद एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आने की बात पर मुहर लगाई थी।

दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Rajkummar Rao) एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ के सीक्वल में  राजकुमार राव के साथ दिखाई दे सकती हैं। एक सूत्र ने इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स इंडिया को बताया कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने की बात को कंफर्म किया था , लेकिन  अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है। एक्ट्रेस होगी प्यार की जीत के सीक्वल में राजकुमार राव के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती है। वैसे यदि ये बात सच होती है तो एक्ट्रेस के फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर साबित होगी।

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को सबसे ज्यादा फेम सीरियल साथ निभाना साथिया के जरिए मिला था। इस सीरियल में उन्होंने गोपी बहू का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी उस वक्त चर्चा में आई जब उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला। देवोलिना ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर की थी,  जिस पर उनके हजारों फैंस ने कमेंट किया था।

पाकिस्तान का सपोर्ट करने पर गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया माहिरा खान को करारा जवाब, फैंस ने कहा- वाह

यहां देखिए देवोलीना भट्टाचार्जी से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।