सुपरस्टार सिंगर शो में अपना वीडियो देख रो पड़े धर्मेंद्र, कहा- मैं बेहद जज्बाती इंसान हूं, देखिए प्रोमो

फिल्म 'पल पल दिल के पास (Pal PaL Dil Ke Pass)' के प्रमोशन के लिए करण देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer)' में पहुंचे थे। यहां अपने पुराने दिनों का वीडियो देखकर धर्मेंद्र काफी इमोशनल हो गए।

सुपरस्टार सिंगर शो पर धर्मेंद्र काफी इमोशनल हो गए थे (फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने पिता की तरह ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाई और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। अब सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल (Karan Deol) फिल्म ‘पल पल दिल के पास (Pal PaL Dil Ke Pass)’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए करण देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer)’ में पहुंचे थे। इसका एक प्रोमो जारी हुआ है जिसमें धर्मेंद्र काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। दरअसल, शो में उनके लिए एक वीडियो तैयार किया गया था जिसमें उनके पुराने दिनों के साथ ही बॉलीवुड का सफर और संघर्ष दिखाया गया।

इसे देखकर धर्मेंद्र समेत वहां मौजूद सभी लोक काफी इमोशनल हो गए। इसमें एक्टर अपने पुराने दिनों की बात करते भी नजर आए और बताया कि वो बहुत जज्बाती इंसान हैं। आपको बता दें कि इस आने वाले एपिसोड को धमाकेदार देओल नाम दिया गया है। यकीनन इस देओल तिकड़ी को इस मंच पर देखना काफी दिलचस्प होगा।

देखिए ये वीडियो…

बता दें कि फिल्म पल पल दिल के पास सनी देओल ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म से वह डायरेक्शन के फील्ड में डेब्यू कर रहे हैं। जी स्टूडियोज़ और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म में करण देओल के साथ सहर बांबा नजर आएंगी। इन दोनों कलाकारों के अलावा सचिन खेड़ेकर, सिमोन सिंह, आकाश आहूजा, मेघना मलिक, कामिनी खन्ना और आकाश धर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

धर्मेंद्र को आज भी सताता है बच्चों को लेकर डर, पहले की बेटे सनी देओल की तारीफ फिर दी नसीहत

इस तस्वीर की वजह से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को अपनाना पड़ा था इस्लाम, देखिए वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।