कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर ने करीना कपूर संग काम करने की जाहिर की खुशी, कहा- उनकी मौजूदगी ने चार चांद लगा दिया

करीना कपूर (Kareena Kapoor) डांस रियालिटी शो 'डांस इंडिया डांस (Dance India Dance)' में नजर आएंगी। इस शो को कुंडल भाग्य फेम धीरज धूपर(Dheeraj Dhoopar) होस्ट करेंगे। करीना के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में इस एक्टर ने बताया और खुशी जाहिर की।

धीरज धूपर 'डांस इंडिया डांस' होस्ट करते नजर आएंगे(फोटो:इंस्टाग्राम)

करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही जीटीवी के डांस रियालिटी शो ‘डांस इंडिया डांस (Dance India Dance)’ में नजर आएंगी। इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये इस शो का इसका सातवां सीजन होगा। इस रियालिटी शो को इस बार एकता कपूर के सीरियल ‘कुंडली भाग्य(Kundali Bhagya)’ फेम धीरज धूपर (Dheeraj Dhooper) होस्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में इस एक्टर ने करीना कपूर के साथ शूटिंग करने को लेकर अपना अनुभव जाहिर किया।

धीरज धूपर ने (Dheeraj Dhooper Serials) बताया कि करीना कपूर (Kareena Kapoor Look) का इस शो में जज के तौर पर होना और उनके साथ शूटिंग करना काफी लाजवाब अनुभव है। उनकी मौजूदगी से शो पर पॉजिटिव वाइव्स आते हैं और शो में चार चांद लग जाता है। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि कुछ मौकों पर उन्हें बेबो के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। धीरज ने बताया कि उनसे बात करने के दौरान उन्हें ऐसा लगा जैसा उनका कोई सपना पूरा हो गया है। गौरतलब हो कि इस शो के पहले दिन की शूटिंग से धीरज ने बेबो के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में इस एक्टर के चेहरे पर करीना से मिलनी की खुशी साफ झलक रही थी।

एक होस्ट के तौर पर काम करने की बात पर इस एक्टर ने अपनी राय रखते हुए कहा कि डेली सोप के साथ-साथ एक रियालिटी शो को होस्ट करना काफी एक्साइटमेंट भरा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे दोनों शो के लिए आपको अलग-अलग स्किल की जरूरत होती है। अपनी बात रखते हुए धीरज धूपर ने कहा कि होस्ट करने से  एक्टर का टैलेंड और उभर कर सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि वो करीब एक साल से बतौर होस्ट काम करना चाहते थे। वाकई में चाहे आम जनता हो या सेलिब्रिटी करीना के फैंस की कमी नहीं है।

जानिए ‘डांस इंडिया डांस’ के लिए करीना कपूर ने कितनी फीस ली है…

वीडियो में देखिए करीना कपूर किसे सबसे फैशनेबल मानती हैं….

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।