टीवी पर किड्स की एंट्री बैन करना चाहते हैं DID फेम टेरेंस लुईस, कहा- रियलटी शो लूट लेते हैं बच्चों की मासूमियत

टीवी पर आने वाल डांस रियलटी (Dance Reality Show)  शो के जज और कोरियाग्राफर टेरेंस लुईस को लगता है कि किड्स रियलिटी शो का बच्चों पर नगेटिव प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बच्चों की रियलटी शो में एंट्री बैन हो जानी चाहिए।

  |     |     |     |   Updated 
टीवी पर किड्स की एंट्री बैन करना चाहते हैं DID फेम टेरेंस लुईस, कहा- रियलटी शो लूट लेते हैं बच्चों की मासूमियत
डीआईडी फेम और कोरियाग्राफर लुईस टेरेंस। (फोटोः इंस्टाग्राम)

टीवी पर आने वाल डांस रियलटी (Dance Reality Show)  शो के जज और कोरियाग्राफर टेरेंस लुईस को लगता है कि किड्स रियलिटी शो का बच्चों पर नगेटिव प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चे प्रभावशाली होते हैं, और टेलीविजन एक गला काटने वाली पेशेवर जगह है। शुरू के कुछ महीने में उन्हें सपोर्ट किया जाता है और बड़े सपने दिखाए जाते हैं और जैसे ही नया शो शुरू होता है, अचानक से उन्हें दूर कर दिया जाता है और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry)के हाल ही में टीवी चैनलों से इस तरह के शो में बच्चों के लिए कम उम्र में अनुचित मूव सिखाने और अभद्र रूप से नहीं दिखाने का आदेश दिया है। इस पर लुईस टेरेंस ने कहा टीवी पर बच्चों को बन कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,’तकनीकी तौर पर, उन्हें बच्चों का टीवी पर आने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और पेरेंट्स को भी यही करना चाहिए। इस तरह के डांस एक तरह से अमूल्य बनाते हैं और उनसे उनकी मासूमियत को लूटते हैं।’

डांस शो में जाने से बचे बच्चें

टेरेंस लुईस (Terence Lewis)ने कहा कि कि इस तरह के डांस शो से बच्चों को बचना चाहिए लेकिन इस तरह के प्लेटफॉर्म उन्हें उनका टैलेंट दिखाने का मौका देते हैं। आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी प्राइवेट चैनलों को एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिए थे कि डांस शो में बच्चों को अश्लील डांस या फिर अभद्र तरीके से दिखाने से बचें।

इस मुद्दे पर ये बोले रेमो डिसूजा

इस मुद्दे पर कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर रेमो डिसूजा कहते हैं, ‘मैं कई डांस शो का जज रहा हूं। मैं हमेशा से इस बात का ख्याल रखता आया हूं कि बच्चे व्यस्कों की तरह डांस न करें। सेट पर थेरेपिस्ट और डॉक्टर्स मौजूद रहते हैं। बच्चों की बढ़ती उम्र के समय उनका खास ख्याल रखा जाना चाहिए।’

धीरज धूपर के साथ करीना कपूर खान ने किया डांस, तो ऐसे शर्माए डांस इंडिया डांस 7 के होस्ट

यहा देखिए करीना कपूर को डीआईडी 7 में जज बनता देख फैंस हुए दीवाने…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply