टीवी पर आने वाल डांस रियलटी (Dance Reality Show) शो के जज और कोरियाग्राफर टेरेंस लुईस को लगता है कि किड्स रियलिटी शो का बच्चों पर नगेटिव प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चे प्रभावशाली होते हैं, और टेलीविजन एक गला काटने वाली पेशेवर जगह है। शुरू के कुछ महीने में उन्हें सपोर्ट किया जाता है और बड़े सपने दिखाए जाते हैं और जैसे ही नया शो शुरू होता है, अचानक से उन्हें दूर कर दिया जाता है और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry)के हाल ही में टीवी चैनलों से इस तरह के शो में बच्चों के लिए कम उम्र में अनुचित मूव सिखाने और अभद्र रूप से नहीं दिखाने का आदेश दिया है। इस पर लुईस टेरेंस ने कहा टीवी पर बच्चों को बन कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,’तकनीकी तौर पर, उन्हें बच्चों का टीवी पर आने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और पेरेंट्स को भी यही करना चाहिए। इस तरह के डांस एक तरह से अमूल्य बनाते हैं और उनसे उनकी मासूमियत को लूटते हैं।’
डांस शो में जाने से बचे बच्चें
टेरेंस लुईस (Terence Lewis)ने कहा कि कि इस तरह के डांस शो से बच्चों को बचना चाहिए लेकिन इस तरह के प्लेटफॉर्म उन्हें उनका टैलेंट दिखाने का मौका देते हैं। आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी प्राइवेट चैनलों को एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिए थे कि डांस शो में बच्चों को अश्लील डांस या फिर अभद्र तरीके से दिखाने से बचें।
इस मुद्दे पर ये बोले रेमो डिसूजा
इस मुद्दे पर कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर रेमो डिसूजा कहते हैं, ‘मैं कई डांस शो का जज रहा हूं। मैं हमेशा से इस बात का ख्याल रखता आया हूं कि बच्चे व्यस्कों की तरह डांस न करें। सेट पर थेरेपिस्ट और डॉक्टर्स मौजूद रहते हैं। बच्चों की बढ़ती उम्र के समय उनका खास ख्याल रखा जाना चाहिए।’
धीरज धूपर के साथ करीना कपूर खान ने किया डांस, तो ऐसे शर्माए डांस इंडिया डांस 7 के होस्ट
यहा देखिए करीना कपूर को डीआईडी 7 में जज बनता देख फैंस हुए दीवाने…