दिल ही तो है सीजन 2 का प्रोमो हुआ जारी, नए अवतार में नजर आएं करण कुंद्रा-योगिता बिहानी

दिल ही तो है के दूसरे सीजन में पूरी कास्ट को फिर से दिखाया जाएगा, साथ ही कुछ और नए स्टार्स भी आपको इसमें नजर आएंगे, जिनमें पारस कलनावत, सनाया पीठावाला और पलक परसवानी शामिल हैं।

दिल ही तो है का दूसरा सीजन शुरु

एकता कपूर सीरियल दिल ही तो है का दूसरा सीजन दर्शकों के लिए लेकर आईं हैं। दिल ही तो है सीजन 2 का प्रोमो फिलहाल जारी कर दिया गया है। यह जानकारी के मिलते ही इस सीरियल के फैंस खुशी के मारे झूम उठे हैं। अपने सीरियल की जानकारी देने के लिए एक्टर करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। यह सीरियल 2 फरवरी से अल्ट बालाजी पर दिखाया जाएगा।

दिल ही तो है के दूसरे सीजन में पूरी कास्ट को फिर से दिखाया जाएगा, साथ ही कुछ और नए स्टार्स भी आपको इसमें नजर आएंगे, जिनमें पारस कलनावत, सनाया पीठावाला और पलक परसवानी शामिल हैं। पहले सीजन की एंडिंग पलक और रित्विक के अलग होने के साथ हुई थी। लेकिन  नए प्रोमो में, हम देख सकते हैं कि सीरियल को छः साल आगे बढ़ा दिया गया हैं और हमे एक गुस्से वाला रित्विक देखने को मिला है जो कि पलक से तालक लेने की बात कहते हुए नजर आ रहा है। लेकिन कोर्ट उन्हें 15 दिन साथ रहने का आदेश देती है। प्रोमो में रित्विक कहते हैं,’ 15 दिन से एक दिन ज्यादा नहीं ‘और पलक कहती हैं,’ आप से छुटकारा पाने के लिए कुछ भी।’ ‘ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रित्विक और पलक दूसरे सीजन में कैसे एक दूसरे के करीब आते हैं। दिखाते हैं कि उनका परिवार उनकी लाइफ किसी तरह से बदलता है।

दिल ही तो है सीरियल काफी चर्चा में रहा था, लेकिन टीवी टीआरपी लिस्ट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाने के चलते इसे ऑफ एयर कर दिया गया था। इस सीरियल में योगिता बिहानी की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है। आपको बताते चलें कि शो दस का दम में पहली बार योगिता बिहानी एक्टर सलमान खान के साथ टीवी पर नजर आईं थी। दस का दम प्रोमो में सलमान खान उन्हें किस भी करते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद योगिता चर्चा में आईं।

यहां देखिए करण कुंद्रा से जुड़े पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा की शादी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे करण

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी  खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।