एक बार फिर साथ आएंगे दिल मिल गए के ये दो बड़े स्टार, डीजिटल प्लेटफॉर्म पर मचाएंगे धमाल

अपनी नई वेब सीरिज के जरिए जेनिफर विंगेट सीरियल दिल मिल गए में उनके को स्टार रहे करण वाही के साथ दोबारा काम करेंगी। जी हां, करण और जेनिफर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताकर अपने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

जेनिफर विंगेट करण वाही (साभार- इंस्टाग्राम)

टीवी के सभी कलाकार आगे बढ़ाने के लिए और लोगों का प्यार पाने के लिए हर मुमकिम कोशिश करते हैं। इसी के चलते वो नई फिल्मों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और बाकी चीजों की तरफ स्वीच करते हैं। इसी तरह एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक नए प्रोजेक्ट में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयारी हैं, जिसके चलते वो डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत करेंगी। जी हाँ, सीरियल बेपनाह में जोया का किरदार निभाने वाली जेनिफर अब एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना धमाल मचाने वाली है।

इतना ही नहीं, अपनी नई वेब सीरिज के जरिए जेनिफर सीरियल दिल मिल गए में उनके को स्टार रहे करण वाही के साथ दोबारा काम करेंगी। जी हां, करण और जेनिफर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताकर अपने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। इसके बारे में उन्होंने तब बताया जब वो एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन पर बातचीत कर रही थी। सेशन के दौरान जेनिफर इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड लग रही थीं और अपने दोस्त और सह-कलाकार करण के साथ जुड़कर वह काफी खुश भी दिखाई दे रही थीं। इतना ही नहीं हम खुद दोनों को एक साथ फिर से देखना चाहते हैं।

दोनों को मेडिकल ड्रामा दिल मिल गए में देखा गया था और यह सीरियल उस समय के टॉप सीरियलों में से एक था। लाइव सेशन के दौरान, जेनिफर और करण ने एक-दूसरे के साथ मस्ती की और अपने फैंस के सामने अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई। उन्होंने कहा कि यदि सभी निर्माताओं के साथ काम सही बैठता है, तो वे 9 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं।
इस बीच, जेनिफर को आखिरी बार हर्षद चोपडा के साथ बेपनाह में जोया के रूप में देखा गया था। यह सीरियल टीवी पर सबसे सीरियलों में से एक था और जब यह ऑफ एयर चला गया, तो फैंस का दिल टूट गया।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।