बिग बॉस के बाद इस सीरियल के जरिए टीवी की दुनिया फिर कदम रखेंगी दीपिका ककर

सुसराल सिमर का और बिग बॉस 12 के बाद एक बार फिर एक्टर दीपिका ककर लोगों के दिलों पर राज करने वाली हैं। दीपिका जल्द ही करण वी ग्रोवर के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी।

नए सीरियल में नजर आएंगी दीपिका ककर ( इंस्टाग्राम)

बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका ककर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दीपिका जल्द ही एक फिक्शन सीरियल में नजर आएंगी। इसके लिए वो निर्देशक संदीप सिकंद की टीम में शामिल हो गई हैं। जिस सीरियल में एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी वो एक अनकंवेंशनल लवस्टोरी होगी, इस सीरियल में उनके साथ करण वी ग्रोवर नजर आएंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो कि दो व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार को दूसरा मौका देने को तैयार होते हैं। दीपिका ‘ससुराल  सिमर का’ में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आएंगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले संदीप ने दीपिका से इसको लेकर संपर्क किया था।

ऐसे में दीपिका ककर आखिरी वक्त तक बिग बॉस के घर के अंदर थीं, इसलिए उन्होंने मान लिया था कि संदीप ने बिग बॉस के घर के बाहर कास्ट को चुन लिया होगा। हालांकि, अब दोनों एक साथ आने वाले हैं। फिलहाल आने वाले सीरियल की बाकी और डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन दीपिका के फैंस उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

पिंकविला को पहले दिए एक खास इंटरव्यू में श्रीसंत ने दीपिक ककर को लेकर इस बाता का खुलासा किया था कि दीपिका कलर्स पर एक आने वाले सीरियल में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा “मैं दीपिका के लिए बहुत खुश हूं जिस हिसाब से उनकी लाइफ चल रही है। मुझे यकीन है कि जल्द ही या बाद में उनका सीरियल कलर्स पर आने वाला है।” खैर, अब हम यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि क्या यह वही सीरियल होने वाला है जिसका श्रीसंत ने जिक्र किया था। ऐसे में हम दीपिका को उनके नए सीरियल के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

यहां देखिए दीपिका ककर की तस्वीरे

राजस्थान के मजे लेते हुए दीपिका ककर

यहां देखिए टीवी से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।