कहां हम कहां तुम फेम दीपिका ककर ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, पति शोएब इब्राहिम ने शेयर की दिल छू लेने वाली बात

सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आने वाली एक्ट्रेस दीपिका ककर का एक बेहद ही खास सपना पूरा हो गया है, उन्होंने अपनी ड्रीम कार हाल ही में खरीदी है। देखिए किस तरह से उनके पति शोएब इब्राहिम इस बात का जश्न मनाते हुए नजर आए हैं।

दीपिका ककर ने खरीदी अपनी ड्रीम कार (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

सीरियल कहां हम कहां तुम (Kahaan Hum Kahaan Tum) की एक्ट्रेस दीपिका ककर  (Dipika Kakar) के लिए 14 अगस्त का दिन काफी स्पेशल रहा। इस दिन एक्ट्रेस ने अपना एक बेहद ही खास सपना पूरा किया है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। एक्ट्रेस ने 14 अगस्त के दिन बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है, जिसकी कीमत 63 लाख रूपए है।वहीं, एक्टर और उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस खुशी को दोगुना करते हुए दीपिका के नाम एक स्पेशल मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

एक्ट्रेस दीपिका ककर (Dipika Kakar Dream Car) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नई बीएमडब्ल्यू कार के साथ खड़ी नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने उस  हाथों में बुके लिए हुआ है और वह व्हाइट कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन के तौर पर लिखा – स्वागत है मेरी ड्रीम कार का। अपनी ड्रीम कार को खरीदने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। उन्होंने ब्लू कलर की कार खरीद है, जो दिखने में काफी जबरदस्त है।

यहां देखिए दीपिका ककर की तस्वीर

इसके साथ ही दीपिका ककर की इसी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर और उनके पति शोएब इब्राहिम ने कैप्शन के तौर पर लिखा- अपने सपने को सच में बदलने के लिए ढेरों शुभकामनाएं। मुझे तुम पर गर्व है दीपिका। बीएमडब्ल्यू कार वाली लड़की आई लव यू। वहीं, इससे पहले दीपिका और शोएब ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के तोहफे के तौर पर बीएमडब्ल्यू एक्स 4 खरीदी थी। शोएब के पास एक लाल रंग की दुकाती बाइक भी है, जिसे उन्होंने ईद पर खरीदा था।

पहली बार पति शोएब इब्राहिम संग बाइक राइड पर निकली दीपिका कक्कड़, तस्वीरों में देखिए कपल का मस्ती भरा अंदाज

यहां देखिए दीपिका ककर से जुड़ा वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।