दीपिका ककर की एक महीने में कमाई जानकर होंगे SHOCK, एक EPISODE के लेती हैं लाखों

दीपिका ककर (Dipika Kakar) का रियलिटी शो (Bigg Boss 12) और सीरियल ( Sasural Simar Ka) से होती है इतनी कमाई, जानें NET WORTH

दीपिका ककर की कमाई आपको कर देगी हैरान, एक एपिसोड के लेती है इतने

दीपिका ककर बिग बॉस 12 की विनर बन चुकी हैं| ऐसे में आइये इस वीडियो में हम आपको बताते हैं उनकी कमाई के बारे में| लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं दीपिका ककर के बारे में कुछ खास बातें|दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को हुआ था| दीपिका कक्कड़ को टीवी की दुनिया में पहचान सबसे ज्यादा ससुराल सिमर का से मिली थी। इस शो में दीपिका ने सिमर का किरदार निभाया था। लेकिन इसके अलावा दीपिका ने झलक दिखला जा के 8वें सीजन में भी अपना जलवा बिखेर चुकीं हैं। साथ ही वह नच बलिए 8 में अपने पति शोएब के साथ भी नजर आई थीं।

इसके अलावा दीपिका कक्कड़ कयामत की रात में कैमियो करते हुए नज़र आयीं थी|वहीँ बॉलीवुड में दीपिका ने फिल्म पलटन से डेब्यू किया था| इस फिल्म में वो गुरमीत चौधरी की पत्नी का किरदार निभाते हुए नज़र आयीं थी|बॉलीवुड के बाद दीपिका ने बिग बॉस 12 के घर में एंट्री ली| 3 महीने के बाद दीपिका ककर ने ये शो जीत भी लिया है| दीपिका ककर को ये शो जीतने के बाद 30 लाख रुपये मिले है| वहीँ इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दीपिका ककर को बिग बॉस के घर में रहने के लिए 14 से 16 लाख रुपये दिए जा रहे थे| वहीँ इसके पहले दीपिका ककर अपने शो ससुराल सिमर का में एक एपिसोड के लिए 75 से लेकर 80 हज़ार तक चार्ज करती थी|

वहीँ दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था।

पिछले साल 22 फरवरी को दीपिका ककक्ड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ निकाह पढ़ा था। शोएब से शादी करने और धर्म परिवर्तन करने के बाद दीपिका कक्कड़ का नाम फैजा हो गया है। इस्लाम को अपनाने के बाद दीपिक कक्कड़ा को अलोचनाओं का भी शिकार होने पड़ा था।

बहुत कम लोगों को पता है कि दीपिका के पति शोएब के पहले उन्हें एक बार पहले भी मोहब्बत हुई थी| दीपिका की शादी किसी और से हुई थी लेकिन ये शादी सिर्फ तीन साल तक चली थी| दीपिका की शादीशुदा ज़िन्दगी में तूफ़ान आया लेकिन बीच में शोएब ने उन्हें थाम लिया|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।