Kahaan Hum Kahaan Tum: सोनाक्षी के रोल से खुद को जुड़ा पाती हैं दीपिका ककर, बताया- एक्ट्रेस हूं इसलिए हुआ ऐसा

दीपिका ककर (Dipika Kakar) स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल कहां तुम कहां हम से वापस टीवी की दुनिया में कदम रख रही हैं। इस सीरियल में अपने रोल सोनाक्षी (Sonakshi) को लेकर उन्होने कही बातें खुलकर रखी।

सोनाक्षी का रोल निभाने पर दीपिका ककर ने रखी अपनी बात ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) सीरियल के बाद बिग बॉस विनर दीपिका ककर (Dipika Kakar) ‘कहां तुम कहां हम’ (Kahaan Hum Kahaan Tum) नाम के सीरियल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस सीरियल से जुड़ा प्रोमो (Promo) रिलीज किया गया था। प्रोमो में दो अलग प्रोफेशन के लोगों की लव स्टोरी की झलक दिखाई गई। इस सीरियल में दीपिका एक टीवी एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं, जोकि वो रियल लाइफ में भी है। ऐसे में जब दीपिका से इस रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सोनाक्षी (Sonakshi) के रोल को खुद से जुड़ा हुआ पाया।

एक्ट्रेस दीपिका ककर ने अपनी बात में कहा,’ जब सीरियल के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद (Sandiip Sikcand) ने मुझे इसका निरेशन दिया तो वह तुरंत ही मुझे क्लिक कर गया। सोनाक्षी से जुड़ना आसान था क्योंकि मैं खुद एक टीवी एक्ट्रेस हूं और मैंने बिना किसी दूसरे विचार के अपनी हामी इस प्रोजेक्ट के लिए भर दी। इसके लिए बेशक, मुझे बहुत अधिक वजन कम करना पड़ा क्योंकि सोनाक्षी के रोल को फिट और फ्रेश दिखना है।

कहां तुम कहां हम का जो प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें दो प्यार करने वाले की अलग ही कहानी को दर्शया गया है। प्रोमो में नजर आता है कि करण वी ग्रोवर जोकि सीरियल में रोहित का किरदार निभा रहे हैं, जोकि पेश से एक डॉक्टर हैं। वह सोनाक्षी यानी दीपिका ककर के साथ वक्त बिताने के लिए एक रेस्टोरेंट में जाते हैं। जहां वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें सोनाक्षी को बात रहा होता है, उसी बीच सोनाक्षी से सब ऑटोग्राफ और सेल्फी की रिक्वेस्ट करते हैं, जोकि उसे पूरी करनी पड़ती है। दीपिका जैसे ही अपना ध्यान रोहित की बातों पर लगती हैं, तभी रोहित को सर्जरी के लिए कॉल आता है और उसे आधे घंटे में जाना होता है। ऐसा करते हुए दोनों अपने प्रोफेशन की वजह से एकसाथ वक्त नहीं गुजार पाते है।

यहां देखिए दीपिका ककर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।