Divyanka Tripathi: जैसा कि हम जानते हैं की पूरा देश कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रहा है और दर्दनाक। वायरस की दहशत जंगल की आग की तरह फैलना शुरू कर दिया है । खबरों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है और इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए उनसे घर के अंदर रहने का अनुरोध किया । बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर टीवी स्टार्स तक हर कोई घर के अंदर रह रहा है और अपने क्वारेंटीन काल (quarantine period ) का आनंद ले रहे है और तमाम अव्यवस्था और लॉकडाउन के बीच ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांक त्रिपाठी ने याचिका दायर कि, की भारत को क्वारनटीन केन्द्रों में क्लीन बाथरूम और टॉयलेट की जरूरत है ।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली दिव्यांका ने एक लिंक शेयर करते हुए लोगों से याचिका पर हस्ताक्षर करने को कहा क्योंकि उन्होंने लिखा था- ‘गंदी हकीकत! अगर लोगों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा तो क्वारंटाइन सेंटर से लोग क्यों नहीं भागेंगे? जल्द से जल्द क्वारंटाइन सेंटर की सफाई की व्यवस्था ठीक करने के लिए कदम उठाएं।’ दिव्यांका ने इस पोस्ट को स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को टैग किया है। “UGLY REALITY! Why won’t people run away from QUARANTINE CENTRES if this is how they are treated! URGENTLY @MoHFW_INDIA @drharshvardhan take steps to improve the hygiene condition of #quarantine centers in India- Sign the Petition! http://chng.it/tmm6mpWM via @ChangeOrg_India.”
I agree! That's stupid! Few are uneducated and few others educated idiots. I am not here to argue about who did what!
If we start counting…"Problems to behen bohot hain" par Abhi ka topic hai— GOOD HEALTH CARE for all! https://t.co/n9Khr5Zn3W— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) March 23, 2020
बीते दिनों दिव्यांका अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। यहां तक कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने लगभग सभी काम-धंधों बंद करने का आदेश दिए हैं। ऐसे में दिव्यांका ने ट्विटर पर लिखा ‘मुंबई में बहुत कम ट्रैफिक है। यह एक अच्छा अवसर है मेट्रो, पुल और सड़कों के कामों को जल्दी पूरा करने का। दिव्यांका की यह बात लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगाई।
एक यूजर ने लिखा कि क्या उन मजदूरों की जिंदगी जरूरी नही है। जब देश के सभी लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कह दिया गया है तो फिर वे वर्कर कैसे काम पर आ सकते हैं? दूसरे यूजर ने कमेंट में दिव्यांका को असंवेदनशील तक कह दिया। हालांकि, मामला बढ़ता देख दिव्यांका ने पोस्ट डिलीट तक करदी थीं सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली थी।
यहाँ देखे रश का ताज़ा वीडियो: