नागिन में मौनी रॉय को मत कीजिये मिस, अनीता हसनंदानी ऐसे पूरी करेंगी कमी

अनीता हसनंदानी ने कहा नागिन 3 में अलग होगा उनका अंदाज़

नागिन 3 जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा लेकिन उससे पहले एकता कपूर एक एक करके अपने शो के किरदारों को दर्शकों के सामने ला रही है| करिश्मा तन्ना के बाद अब एकता कपूर ने अनीता हसनंदानी के किरदार को नागिन के तौर पर प्रेजेंट किया है| इस मौके पर अनीता हसनंदानी ने हमसे बात करते हुए बताया कि उनका शो कितना अलग होने वाला है| यही नहीं बल्कि उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि अब शो मौनी और आपके बीच तुलना की जाएगी तो आप इससे कैसे डील करेंगी और क्या कोई प्रेशर था?

अनीता का कहना था कि, “सच कहूँ तो नहीं क्योंकि मैंने हमेशा ही फ्रेश माइंड के साथ शुरू किया है| मैंने उस तरह से एक्टिंग नहीं की है जैसे उन्होंने की थी| मैं अपना पार्ट करने के लिए अपना 100% दूंगी| मौनी और अदा ने बहुत ही अच्छा जॉब किया है| आप थोड़े नर्वस तो होते ही हैं जब आप नागिन जैसे शो करने जा रहे है लेकिन मैं एक फ्रेश माइंड के साथ जा रही हूँ| मैं शुरू से शुरुआत करने का रही हूँ |

अनीता हसनंदानी ने बताया कि वो नागिन में अपने रोल के लुक के रिविल होने पर कहा कि , “यह बहुत ही उत्साहित कर देने वाला और मैं बहुत ही थ्रिल्ड हूँ| वहीँ मैं थोड़ी सी नर्वस भी हूँ| जहाँ इतना सब हो रहा है आप एक भी गलती नहीं करना चाहते| अनीता चाहती हैं कि वो नागिन 3 को यहाँ से और बेहतर बना सके|

एकता कपूर के साथ काम करने पर उनका कहना है कि , “यह एक परिवार की तरह है| वो मुझे एक हिस्सा समझती है| हमने एक बहुत ही प्रोफेशनल सेटअप के साथ लुक टेस्ट किया था| जब ये काम की बात होती है तो हम बहुत ही प्रोफेशनल हैं| बालाजी के साथ काम करने के कम्फर्ट की बात ही कुछ और है| ऐसा लगता है जैसे मैं घर पर हूँ बहुत ही आराम और कम्फ़र्टेबल फील होता है| मैं इसे शब्दों में नहीं बता सकती|

नागिन में अपने लुक पर रिएक्शन को लेकर क्या अनीता थोड़ी नर्वस थी? इसपर उनका कहना है , “एकदम, खासकर लुक के लिए क्योंकि ये हैं मोहब्बतें में मेरे लुक के बारे में हमेशा बात किया जाता है| तो नागिन में मुझे उससे एकदम अलग लगना था जैसे मैं पहले लगती थी| एकता और मैंने समझा कि मेरे लुक को ऐसा रखते हैं जो थोड़ा और सेंशुअल हो और उससे अलग हो जो हम हमेशा लगते है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।