दृष्टि धामी ने सिद्धान्त कर्णिक के साथ कुछ इस अंदाज में दिया RK पोज, देखते ही दीवाने हो जाएंगे आप

सिलसिला बदलते रिश्ते का (Silsila Badalte Rishton Ka) एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) हर चीज में परफेक्ट है। यहां हम मजाक के मामले में भी उनकी बात कर रहे हैं।

आर के पोज देती हुई दृष्टि धामी

सिलसिला बदलते रिश्ते का (Silsila Badalte Rishton Ka) एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) हर चीज में परफेक्ट है। यहां हम मजाक के मामले में भी उनकी बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले नकुल मेहता और बाकी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था, वह एक पार्टी में एक था राजा एक थी रानी के सह-कलाकार सिद्धांत कार्निक से भी मिली थी। इस दौरान दृष्टि और एक्टर मेघा गुप्ता एक जैसी कलर की रेड साड़ी पहने हुई नजर आईं।

हमें नहीं पता कि ये एक तरह का जानबूझकर किए जाने वाला काम था या नहीं। वहीं, नीरज खेमका ने एक बैंडगला सूट पहना था, इसके साथ ही सिद्धांत ने नीले रंग के सूट पहना हुआ था। ऐसे में एक्टर ने कुछ मजेदार करने का फैसला किया। ऐसे में मेघा आरके पोज के लिए नीरज की बाहों में आ गई, जबकि दृष्टि ने सिद्धांत के साथ ऐसा ही किया। दृष्टि के पति बहुत शर्मिंदा लग रहे थे। सिद्धान्त दृष्टि के पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक है। उन्होंने अपने बचाव में लिखा था, जब वह अपने आखिरी सीरियल में एक होम-ब्रेकर की भूमिका निभा रही थीं। नकुल मेहता और सिद्धांत कार्णिक उनके दो सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।

सिद्धांत ने पहले बॉलीवुड लाइफ को बताया था, “वह एक (दृष्टि) प्रतिभाशाली,  पागल, मज़ेदार और एक मसखरी इंसान है। दृष्टि एक प्यारी  इंसान है। मैं साथ में अपना समय याद करूंगा। वह अब तक का सबसे अच्छी सह-कलाकार है। उन्होंने कहा, “यदि मैं नींद में था या सेट पर सुस्त था, तो वह पीछे से आकर मुझे मेरी पीठ पर एक झटका दे देती थी और मुझे उठने के लिए कहती थी। वह एक दोस्त की तरह है। ” ऐसे में ये  कहना गलत नहीं होगा कि दृष्टि धामी एक बेहतरीन कलाकार है जो हर किसी का ख्याल पूरी तरह से रखती हैं। आप दृष्टि के बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट करके बताइए।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

यहां देखिए दृष्टि धामी की खूबसूरत तस्वीरें…

दृष्टि की इन्हीं आदाओ पर दीवाने है सब…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।