वेब सीरीज फिक्सर की टीम से मारपीट मामले में 7 गिरफ्तार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे मेकर्स

एकता कपूर की वेब सीरीज 'फिक्सर' (Fixer) के सेट पर 'दबंग' फिल्म की एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) और यूनिट पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने गुंडों को पकड़ने के बजाय यूनिट से ही बतौर रिश्वत 50 हजार रुपये ले लिए।

  |     |     |     |   Updated 
वेब सीरीज फिक्सर की टीम से मारपीट मामले में 7 गिरफ्तार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे मेकर्स
'फिक्सर' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे एक्टर्स और क्रू मेंबर्स पर बदमाशों ने हमला किया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) इस समय एकता कपूर की वेब सीरीज ‘फिक्सर’ (Fixer) की शूटिंग कर रही हैं। बुधवार को सीरीज की शूटिंग मीरा रोड पर घोडबंदर के पास एक फैक्ट्री में हो रही थी। सेट पर लाठी-डंडों से लैस नशे में धुत 4 लोग आए और उन्होंने यूनिट पर हमला बोल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मेकर्स ने पुलिस पर भी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। मेकर्स गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे।

शो के प्रोड्यूसर साकेत साहनी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘4 लोग सेट पर आए और बोले कि ये लोकेशन हमारा है। आपके को-ऑर्डिनेटर ने डबल क्रॉस करके कैसे लिया है। हम इससे पहले कि कुछ बात कर पाते उन्होंने सभी को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने सेट पर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। माही गिल के साथ भी बदसलूकी की। किसी तरह माही के गार्ड्स ने उन्हें बचाया। एक गार्ड के कंधे पर गहरी चोट आई है। डायरेक्टर सोहम शाह को बुरी तरह पीटा गया। फोटोग्राफी डायरेक्टर संतोष ठुंडियाल को सिर पर 6 टांके आए हैं।’

एकता कपूर ने यह वीडियो शेयर किया है…

View this post on Instagram

V v sad ! Violence on sets of #fixer

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

साकेत साहनी का आरोप है कि उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘मारपीट के बाद हमलावर वहां से भाग गए। हम एक दूसरे की मदद कर रहे थे। पुलिस पेट्रोल वैन वहां से गुजरी। पुलिस कंपाउंड में आई और उन्होंने इसे अंदर से लॉक कर दिया। उन्होंने हमें उनके साथ कोर्ट चलने को कहा। हमारे पास करोड़ों रुपये का सामान था। हमने उनसे सामान को साथ ले जाने की बात कही, जिसके लिए उन्होंने हमसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। हम मान गए और हमने उन्हें पैसे दे दिए। उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर्स के सामने जरा भी मुंह मत खोलना।’

पुलिस के आला अधिकारी पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने के आरोप को नकार रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में IFTDA और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी शिकायत की गई है। फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया और एकता कपूर ने घटना के बारे में बताते हुए चश्मदीदों और पीड़ितों का वीडियो शेयर किया है।

मां बनने के बाद इस बात को लेकर एकता कपूर को हो रहा है पछतावा?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एकता कपूर संग किए सिद्धि विनायक के दर्शन, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply