दस का दम हुआ फ्लॉप सलमान खान की जगह लेगा अमिताभ बच्चन का शो

अमिताभ बच्चन का शो लेगा सलमान खान के शो की जगह

अमिताभ बच्चन का शो लेगा सलमान खान के शो की जगह

सलमान खान का शो दस का दम टीवी पर तो आया हालाँकि इसमें कोई दम नहीं रहा| ये शो जैसी ही आया वैसे ही टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो गया| यही नहीं अभी कुछ समय पहले ये भी खबर आई थी कि शो की टीआरपी कम होने की वजह से इसे डेढ़ घंटे से हटाकर सिर्फ 1 घंटे का शो कर दिया गया है| सलमान खान का चार्म भी इस शो को सफल बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है| अब ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-10’ सोनी टीवी पर सलमान खान के शो की जगह लेने जा रहा है|

जी हाँ! बिग बी के इस गेमशो का पहला एपिसोड 3 सितंबर रात 8:30 बजे से ऑन-एयर किया जाने वाला है| दस का दम सीज़न 3 के फेल होने के बाद चैनल को कौन बनेगा करोड़पति से काफी उम्मीदें है| ऐसे में अमिताभ बच्चन के कंधो पर इस शो की टीआरपी का भार रहेगा| बता दें आज से 9 साल पहले जब सुपरस्टार सलामान खान ने लोगों से पूछा ‘कितने प्रतिशत भारतीय…?’ तो ना सिर्फ वो लोगों के दिल में बल्कि टीआरपी की रेटिंग्स में भी शामिल हो गए थे| उनके दमदार होस्टिंग ने शो को टीआरपि की लिस्ट में टॉप 3 पर पहुंचा दिया था| हालाँकि नौ साल बाद सलमान खान जब एक बार फिर वही लेकर दर्शकों के बीच लौटे तो ये शो कमाल नहीं दिखा पाया| और टीआरपी की रेस से बाहर हो गया|

सोनी टीवी ने बड़े ही धूम-धाम के साथ साथ सुपरस्टार सलमान खान का शो ‘दस का दम’ दोबारा शुरू किया था| हालाँकि ये शो सलमान खान के दुसरे शो बिग बॉस की तुलना में बहुत ही पीछे है| तभी तो पहले हफ्ते में ये शो टॉप 20 में भी शामिल नहीं हो पाया वहीँ दुसरे हफ्ते की बात करें तो ये टॉप 20 में बड़ी मुश्किल से जगह बना पाया| सोनी चैनल ने सी शो पर बहुत ही इन्वेस्ट भी किया है लेकिन लगता है कि ‘दस का दम’ में कोई दम नहीं है| इस शो ने अबतक कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दी है साथ ही साथ टीआरपी रेटिंग्स से भी ये शो बाहर है| गौतरलब है कि सलमान खान का ये शो सोमवार और मंगलवार रात 8.30 से 10 बजे तक ऑनएयर होता है। हालाँकि अब जब इस शो को कोई टीआरपी नहीं मिल रही तो मेकर्स ने अब शो का टाइम घटाकर सिर्फ 1 घंटे का कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो ये शो अब रात 8.30 से सिर्फ 9.30 तक ही टेलीकास्ट होगा।

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।