एक्टर जैन इमाम और श्रेनु पारिख (Zain Imam and Shrenu Parikh) का एक भ्रम सर्वगुण संपन्न टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल है। यह अक्सर चर्चा में रहता है। इसके यूनीक कॉनसेप्ट के वाबजूद, सीरियल टीवी टीआरपी लिस्ट में एक भी बार जगह नहीं बना पाया है। इस लिस्ट में शामिल होने के लिए मेकर्स ने इसका प्लॉट भी चैंज कर दिया और इसे अलग तरीके से पेश किया, लेकिन ये कोशिश भी सीरियल को टीआरपी लिस्ट में जगह नहीं दिला पाई। दुर्भाग्य से मेकर्स ने इस शो को ऑफ एयर करने का फैसला किया है। एक नया सीरियल नमाह (Namah Serial) एक ब्रह्म सर्वगुण संपन्न की जगह लेगा।
पिछले हफ्ते एक भ्रम सर्वगुण संपन्न (Ek Bhram Sarvagun Sampanna Rating) की रैटिंग में थोड़ा इजाफा हुआ, जिस के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि आगे इसकी रैटिंग बेहतर होगी, जिसके चलते सीरियल को 2 हफ्ते का एक्सटेंशन दिया गया। इससे ऑडियंस काफी खुश हुई है। इस एक्सटेंशन के साथ ही ये सीरियल 27 सितंबर तक ऑन एयर रहने वाला था, लेकिन इस अब कैंसिल कर दिया गया है। सीरियल का आखिरी एपिसोड 5 सितंबर को शूट हो गया है और फाइनल एपिसोड 13 सितंबर को ऑन एयर होगा। यह सीरियल के फैंस के लिए ठीक नहीं है। वह चैनल और इसके मेकर्स के पर अपना गुस्सा जता रहा हैं।
सीरियल ऑफ एयर होने की खबर फैंस ने जताई नाराजगी
ट्विटर पर एक यूजर ने स्टार प्लस को टैग करते हुए लिखा, ‘अब तो सुधर जाओ स्टार प्लस और टीवी टीआरपी (TV TRP List) के लालच में अपने ही शो को क्यों ध्वस्त क्यों कर रहे हो। कम से कम अपने कलाकारों से झूठ मत बोलो।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘ये सीरियल अच्छा टाइम स्लॉट, प्रमोशन और रिपीट टेलिकास्ट डिजर्व करते हैं। बिना इन सब के अच्छी टीआरपी कैसे मिल सकती है। इस बंद करने के फैसले हम दुखी और निराश हैं।’
यहां पढ़िए ट्विटर पर सीरियल के बंद होने पर क्या बोले लोग-
एक भ्रम सर्वगुण संपन्न से रातोरात निकाले गए ये 4 मुख्य किरदार
यहां देखिए, अपने रिलेशनशिप को लेकर क्या बोले एक्टर जैन इमाम…